9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : डिस्पैच सेंटर पर सुबह पांच बजे से ही जुटने लगे थे मतदानकर्मी

Bokaro News : सेंटर पर आनेवाले सभी कर्मियों के चेहरे पर दिखाई पड़ी मुस्कान, सामग्री मिलाने में सेंटर पर तैनात दल कर रहा था मदद

बोकारो, मतदान कराने के लिए केंद्र पर जाने का डर बीते जमाने की बात हो गयी है. विस चुनाव के लिए मतदान केंद्र पर रवाना होने वाले मतदानकर्मी मंगलवार की सुबह डिस्पैच सेंटर (सेक्टर आठ) पर पहुंचे. कर्मियों के पहुंचने का सिलसिला सुबह पांच बजे से ही शुरू हो गया था. सभी युवा कर्मियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी. हर कर्मी सबसे पहले डिस्पैच सेंटर के अंदर टेबल पर अंकित विस व मतदान केंद्र संख्या खोज रहे थे. टेबल पर रखी सामग्री का मिलान बडी ही संजीदगी से कर रहे थे. इसके बाद निर्धारित विस की ओर रवाना होने वाले बस की जानकारी चार्ट के माध्यम से ले रहे थे. रानीपोखर उत्क्रमित उवि की प्राचार्या निरूपा ने कहा कि मेरे लिए मतदान कराने की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं है. चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है. इस पर्व की साक्षी बन रही हूं. इस महापर्व को आम जनता शत प्रतिशत मतदान कर सफल बनाये.

सुबह 6.30 बजे ही सेंटर पर पहुंचे डीसी व एसपी

सुबह 6.30 बजते ही सेंटर पर डीसी विजया जाधव, एसपी मनोज स्वर्गीयारी, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चंदनकियारी बीडीओ, चास बीडीओ सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. डीसी व एसपी एक-एक टेबल पर घूम-घूम कर मतदान कर्मियों से मिले. साथ ही मतदान कराने के लिए उत्साहवर्द्धन किया. कई दिशा-निर्देश भी दिया. एसपी ने कहा कि मतदान सभी का अधिकार है. शत-प्रतिशत मतदान करने में हिस्सेदारी निभायें. मतदानकर्मी अपने बूथ पर बिना भय व डर के शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें