Bokaro News: जागरूकता से ही रेबीज से बचाव संभव : सिविल सर्जन

Bokaro News: सीएस कार्यालय में विश्व रेबीज दिवस पर गोष्ठी का आयोजन, पालतू जानवरों को रेबीज का टीका लगवाने की अपील

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:40 PM
an image

बोकारो, कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में शनिवार को विश्व रेबीज दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, एपिडेमियोलॉजिस्ट पवन श्रीवास्तव, डीडीएम अमित कुमार ने किया. सीएस डॉ प्रसाद ने कहा कि जागरूकता से ही रेबीज से बचाव संभव है. हमेशा ध्यान रखें कि अपने पालतू जानवरों को रेबीज का टीका जरूर लगवाये. जंगली जानवरों से दूरी बना कर रखें. घायल जानवरों को छूने की कोशिश नहीं करें. चमगादड़ों से दूर रहें. जंगली या पालतू जानवर ने काट लिया है, तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर रेबीजरोधी इंजेक्शन ले. डॉ अरविंद ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की आंख, मुंह या नाक कोई भी अंग किसी पशु की लार के संपर्क में आये, तो सावधान हो जाये. तुरंत साफ पानी से अच्छी तरह धो लें. इससे रेबीज होने का जोखिम कम हो जायेगा. ध्यान रखें कि जानवरों के खुले घाव के संपर्क में आने से बचे. पालतू या जंगली जानवरों के एक्टिविटी पर विशेष नजर रखें. बच्चों को जानवरों से दूर रखें. बच्चों में रेबीज होने का अधिक जोखिम रहता है. इससे पूर्व सीएस डॉ प्रसाद व डीएस डॉ अरविंद ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को सीएस कार्यालय से रवाना किया. रेबीज से बचाव की जानकारी दी. मौके पर चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

तंबाकू मुक्त जागरूकता रथ रवाना

बोकारो, कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय से शनिवार को तंबाकू मुक्त जागरूकता रथ रवाना किया गया. हरी झंडी दिखा कर सीएस डॉ एबी प्रसाद, सदर डीएस डॉ अरविंद कुमार व एनसीडी नोडल डॉ सुधा सिंह ने रवाना किया. कहा कि तंबाकू के सेवन से गंभीर बीमारियों को न्योता मिलता है. 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचना दंडनीय अपराध है. मौके पर डीपीएम डी कुमार, डीपीसी मनोज कुमार महतो, जिला परामर्शी असलम, असीम कुमार, छोटेलाल दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version