21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज चंदनकियारी में सभा, व्यापक तैयारी

Bokaro News: धनबाद-बोकारो के 10 प्रत्याशी भी रहेंगे मंच, भाजपा का एक लाख से अधिक समर्थकों को जुटाने का लक्ष्य

बोकारो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को चंदनकियारी विधानसभा के चंडीपुर मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम की सभा के जरिये भाजपा ने कोयला राजधानी धनबाद व इस्पात उत्पादक बोकारो जिले के 10 विधानसभा सीटों पर फोकस किया है. सभा में मंच पर बोकारो व धनबाद जिले के 10 विधानसभा सीट के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. इसमें बोकारो जिले के गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी समेत धनबाद जिले के धनबाद, सिंदरी, झरिया, बाघमारा, निरसा व टुंडी सीट के प्रत्याशी शामिल हैं. भाजपा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता के लिए हर स्तर पर तैयारी की है. भाजपा का लक्ष्य एक लाख से अधिक समर्थकों को जुटाने का है. इस संबंध में यातायात व अन्य सुविधा देने के लिए विभिन्न स्तर पर जिम्मेदारी दी गयी है. शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

सभी प्रत्याशी करेंगे संबोधित

कार्यक्रम के पहले दौर में संबंधित सभी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी समर्थकों को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा.

मंच पर 44 लोग होंगे, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी रहेंगी

मंच पर प्रत्याशियों के साथ भाजपा के पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री, सांसद व पूर्व सांसद समेत 44 लोग मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय, धनबाद सांसद ढुलू महतो, गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी, धनबाद के पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह, कार्यक्रम प्रभारी रोहित लाल सिंह, बोकारो जिला के जिलाध्यक्ष जयदेव राय, धनबाद जिला के दोनों जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेता मौजूद होंगे. इन सभी का संबोधन प्रस्तावित है.

एक घंटा रहेंगे पीएम

प्रधानमंत्री चंदनकियारी स्थित चंडीपुर मैदान कार्यक्रम स्थल पर एक घंटा रहेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम सुबह 10:20 मिनट पर नयी दिल्ली से एयर फोर्स के विशेष विमान से उड़ान भरेंगे. दोपहर 12:00 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद 12:05 बजे एयरफोर्स के एमआई 17 हेलीकॉप्टर से चंदनकियारी के लिए रवाना होंगे. 12:55 बजे पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. एक बजे से उनका संबोधन होगा, लगभग 45 मिनट तक उनका संबोधन होने की संभावना है. इसके बाद 01:55 में पीएम श्री मोदी कार्यक्रम स्थल से वापस रांची के लिए रवाना होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें