18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: 10 नवंबर को चंदनकियारी आयेंगे प्रधानमंत्री, तैयारी अंतिम चरण में

Bokaro News: चंडीपुर मैदान में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने किया ट्रायल, डीसी व एसपी अलग-अलग विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दे रहे दिशा-निर्देश

चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के चंडीपुर मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा 10 नवंबर को आहूत है. इसे लेकर जिले के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. शुक्रवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने ट्रायल किया. मैदान में अलग-अलग जगह बने तीन हेलीपेड में वायु सेना ने हेलीकॉप्टर को उतारकर ट्रायल किया. वहीं एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा, डीएसपी चास प्रवीण कुमार सिंह समेत प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी ने सुरक्षा, गेट, मंच, प्रवेश पत्र, अलग-अलग कॉटेज में बैठने की व्यवस्था, अतिविशिष्ट, विशिष्ट, सामान्य के प्रवेश-निकास की व्यवस्था समेत अन्य तमाम गतिविधि को लेकर चर्चा की. बता दें कि पिछले दिनों काेयलांचल डीआइजी व एसपी मनोज स्वर्गीयारी समेत जिले के अलग-अलग विभाग के पदाधिकारियों ने चंडीपुर मैदान का दौरा किया था. वहीं डीसी, एसपी संयुक्त बैठक कर जिला स्तर,अनुमंडल स्तर व प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी पीएम की चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए गठित संचालन समिति के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित लाल सिंह, अंबिका खवास, जिला अध्यक्ष जयदेव राय समेत जिले, मंडल व प्रखंड स्तर के नेताओं के साथ बैठक कर सभी मंडल से अधिक से अधिक कार्यकर्ता, मतदाता को लाने की रणनीति बनायी जा रही है.

चंदनकियारी की धरती पर पहली बार आ रहे कोई प्रधानमंत्री : अमर बाउरी

चंदनकियारी, चंदनकियारी विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को गुमला व चंदनकियारी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा को लेकर चंदनकियारी सहित निरसा, बोकारो, बेरमो, धनबाद, गिरिडीह, सिंदरी सहित आसपास के 10 विधानसभा के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां की जनता खुश है कि आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री चंदनकियारी की धरती पर कदम रख रहे हैं. शुक्रवार को ये बातें श्री बाउरी ने प्रधानमंत्री के सभास्थल पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि चंदनकियारी की जनता अपने उस प्रधानमंत्री को देखना और सुनना चाहती है, जिन्होंने कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया है. मौके पर विधानसभा संयोजक अंबिका खवास, विधानसभा प्रभारी सीएस सिंह, पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य जोगेंद्र यादव सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें