BOKARO NEWS: 10 को चंदनकियारी आएंगे प्रधानमंत्री, सभा को करेंगे संबोधित
BOKARO NEWS: भाजपा नेताओं ने किया चंडीपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित सभा स्थल का निरीक्षण
चंदनकियारी, 10 नवंबर को चंदनकियारी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. चंदनकियारी के चंडीपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित सभा से धनबाद व बोकारो जिले के विधानसभा के लोगों को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को भाजपा के क्लस्टर प्रभारी सह बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत भाजपा के पदाधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान क्लस्टर प्रभारी नितिन नवीन ने पत्रकारों से कहा कि 10 को देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी का आगमन होना है. प्रथम फेज में स्थल चयन समेत अन्य तैयारी की जा रही है. एक-दो दिनों में कार्यक्रम का विस्तृत विवरण आ जायेगा. कहा कि राज्य में जिस प्रकार हेमंत सोरेन सरकार के प्रति लोगों का आक्रोश हैं, उससे साफ स्पष्ट है, कि राज्य के लोग बदलाव चाह रहे हैं. वहीं राज्य में मोदी जी के प्रति जिस प्रकार लोगो का लगाव है, खासकर आदिवासी मूलवासी के प्रति जो संबंध एवं प्रेम स्थापित है. यहां के इस सभा से बहुत बड़ी संदेश दिया जायेगा. हेमंत सोरेन के अराजकता से लोग त्रस्त हैं.
राज्य में परिवर्तन का लहर है : अमर बाउरी
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि राज्य में परिवर्तन की लहर हैं. जिसका नेतृत्व यहां के युवा अपने अधिकार के लिए कर रहे हैं. वहीं महिलाएं भी अपने अस्तित्व-माटी, बेटी एवं रोटी के लड़ाई में परिवर्तन चाह रही है. इसी लड़ाई में चंदनकियारी भी शामिल है और चंदनकियारी से पहला कमल खिलेगा. कहा कि आजादी के बाद पहली बार चंदनकियारी के पावन भूमि पर कोई प्रधानमंत्री आ रहे है. इसके लिए उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मौका चंदनकियारी लोगों को सामने से सुनने को दिया. चंदनकियारी के लोग भी उन्हें भव्य स्वागत के लिए तैयार हैं. मौके पर जयदेव राय, रोहित लाल सिंह, अंबिका खवास, वीर भद्र सिंह, संजय शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है