BOKARO NEWS: त्रुटिरहित, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराना प्राथमिकता : उपायुक्त
BOKARO NEWS: बोकारो इस्पात विद्यालय,व इमामुल हई खान लॉ काॅलेज में प्रशिक्षण कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, मतदान दिवस के दिन व पूर्व में किए जाने वाले कार्य को विस्तार से बताया गया
बोकारो, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर बोकारो इस्पात विद्यालय सभागार, सेक्टर 02 सी व इमामुल हई खान लाॅ काॅलेज सभागार, सेक्टर छह में मतदान कर्मियों को शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया. पी-वन, टू व थ्री कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा कि त्रुटिरहित, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराना ही प्राथमिकता है. इसके लिए आवश्यक है कि सभी मतदान कर्मी अनिवार्य रूप से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मार्ग-निर्देशिका का अक्षरशः अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त कर लें. उपायुक्त श्रीमती जाधव ने कहा कि किसी भी तरह की कोताही अक्षम्य है, प्रशिक्षण का हर बिंदु महत्वपूर्ण होता है. इसलिए मतदान कर्मी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें. डीएलएमटी द्वारा बतायी गयी सभी बिंदुओं को ध्यान से सुनें. अगर कहीं कोई मन में प्रश्न या जिज्ञासा हैं, तो प्रशिक्षण सत्र में ही उसे स्पष्ट कर लें. मतदान से संबंधित किसी भी कार्य को अपने मन से निष्पादित नहीं करना होता है, आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप ही निष्पादन किया जाता है.
उपायुक्त ने ससमय मॉक पोल की प्रक्रिया, सीआरसी, वोटिंग रिपोर्ट, टाइम प्रबंधन, वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का सही से निष्पादन की जानकारी दी. सभी मतदान कर्मियों को वाट्स एप ग्रुप बनाने आदि के संबंध में बताया गया. जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर (डीएलएमटी) प्रमेश्वर शर्मा ने मतदान कर्मियों को आयोग द्वारा उपलब्ध विभिन्न प्रपत्र, इंवेलप (खाम) के संबंध में बताया. किस प्रपत्र को किस रंग के इंवेलप में रख कर सील करना है, उसका डेमों दिखाकर जानकारी दी.सुबह 05:30 बजे शुरू होगी मॉक पोल
डीएलएमटी ने बताया कि कर्मियों को मतदान के दिन मतदान केंद्र पर 90 मिनट पूर्व यानी 20 नवंबर को सुबह 05.30 बजे से मॉक पोल की प्रकिया प्रारंभ करना है. मॉक पोल के बाद सीआरसी अवश्य करेगें. निर्धारित समय पर वास्ताविक मतदान के लिये मशीन को सिलिंग करेंगे. साथ ही, यह सुनिश्चित करें कि मतदान कक्ष के अन्दर वास्तविक मतदान की न तो फोटोग्राफी और न ही वीडियोग्राफी की जाये. मतदान केंद्र से संबंधित ले आउट दिखाकर बताया गया कि कहां प्रिसाइडिंग ऑफिसर व पोलिंग ऑफिसर बैठेंगे. इवीएम-वीवीपैट को कहां-कैसे सुरक्षित रखना है, उसे कवर करना है आदि की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण सत्र के दौरान मतदान कर्मियों को पी-वन, पी-टू व पी-थ्री के दायित्व को क्रमवार बताया गया. वहीं, मतदान कर्मियों को भी शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया की जानकारी मास्टर ट्रेनर की ओर से दी गयी.ये थे मौजूद :
मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी संजीव कुमार, निर्वाची पदाधिकारी मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा, कार्मिक कोषांग के नोडल शालिनी खालखो, नोडल पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, अतुल कुमार चौबे व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है