Bokaro News: आमजनों की समस्याओं का त्वरित होगा समाधान : संजीव कुमार
Bokaro News: चास नगर निगम में नये अपर नगर आयुक्त ने लिया पदभार, पदाधिकारियों व कर्मियों को ईमानदारी से कार्य करने का दिया निर्देश
चास, चास नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को नये अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने पदभार ग्रहण किया. पूर्व अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार ने उनका स्वागत कर पदभार सौंपा. निगम के सभी पदाधिकारी और कर्मियों से परिचय कराया. नये अपर नगर आयुक्त श्री कुमार ने निगम क्षेत्र में चल विभिन्न कार्यों की जानकारी ली. कहा कि आमजनों की समस्या का त्वरित कार्रवाई करते हुए समाधान होना चाहिए. निगम क्षेत्र में साफ-सफाई ,पेयजल सहित अन्य मूलभूत समस्याओं को दुरुस्त करने की बात कही. निगम के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को ईमानदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह, प्रियंका कुमारी, नगर प्रबंधक मेघनाथ चौधरी, संतोष कुमार, विकास रंजन, अनूप गुंजन टोपनो, प्रशांत कुमार, सोमेन मंडल, ललित लकड़ा, मुकेश पाठक, अनिल कुमार रजवार, प्रवीन कुमार, आकिब हुसैन, बंटी पाठक, शिव शंकर सिन्हा, संतोष कुमार, शैलेश कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य निगम कर्मी उपस्थित थे.
रामरुद्र विद्यालय चास में योग और व्यायाम सत्र का आयोजन
बोकारो, जिला रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास में शुक्रवार को योग और व्यायाम सत्र का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संतोष कुमार ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को छात्रों के लिए सुबह की सभा के दौरान योग और व्यायाम सत्र आयोजित किए जा रहे हैं. इन सत्रों में छात्र सक्रिय रूप से भाग लेते हैं, जो उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रहे हैं. डीइओ जगरनाथ लोहरा ने कहा कि योग और व्यायाम के इन सत्रों का मुख्य उद्देश्य छात्रों में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना, अनुशासन को सुदृढ़ करना और एकाग्रता को बढ़ाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है