Bokaro News: बीएसएल में एक नए सफर की शुरुआत कार्यक्रम का आयोजन

Bokaro News: नये मेडिक्लेम योजना के बारे में बताया. योग के माध्यम से स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में दी गयी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 11:27 PM
an image

बोकारो, बीएसएल के लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग के मुख्य प्रेक्षागृह में बुधवार को एक नए सफर की शुरुआत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वरीय प्रबंधक कल्पना ने नये मेडिक्लेम योजना के बारे में बताया. डॉ जया लक्ष्मी व योग विशेषज्ञ कृष्ण बंधु मिश्रा ने योग के माध्यम से स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में जानकारी दी. उप महा प्रबंधक अनुपम शी ने वित्तीय प्रबंधन के बारे में बताया. पंजाब नेशनल बैंक सेक्टर वन के सर्किल हेड राजेश श्रीवास्तव, सहायक महा प्रबंधक एमके नेहरू व टीम के लोगों ने धन निवेश पर सुझाव व बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. फिजा परवीन ओसीटी ने अंतिम निपटारा गतिविधियों के बारे में बताया.

इएसजी क्विज का आयोजन, 31 टीम हुईं शामिल

बोकारो, बीएसएल के एचआरडी सेंटर के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में बुधवार को इएसजी क्विज – 2024 का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि इडी मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य राजन प्रसाद ने किया. इसमें 31 टीम शामिल हुईं. महा प्रबंधक एमके तिवारी व नीता बा के मार्ग दर्शन में क्विज मास्टर के रूप में सहायक महा प्रबंधक नितेश रंजन व अमित आनंद ने अहम् योगदान किया. क्विज में वरीय प्रबंधक सौरव कुमार घोष व प्रबंधक सुभम को प्रथम, सहायक महा प्रबंधक जानिशर इमाम व सहायक महाप्रबंधक परबेश मिंज को द्वितीय, महाप्रबंधक डी चौधरी व महाप्रबंधक राजीव गौतम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. मुख्य महाप्रबंधक पीके बैसाखिया ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ऋषिकेश रंजन, एससी मुर्मू , अनिता आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version