Loading election data...

Bokaro News: एक ही रात दो घरों से लाखों की संपत्ति चोरी

Bokaro News: पेटरवार थाना क्षेत्र की घटना, मुख्य द्वार के ताले को तोड़कर घर में घुसे आरोपी, पोरदाग गांव में स्वयं सेवी संस्था के कार्यालय में हुई चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 11:19 PM

पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के लीला जानकी रोड किनारे स्थित दो घरों में रविवार की देर रात लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी. घटना की सूचना पर पेटरवार पुलिस ने पहुंचकर जायजा लिया व जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार लीला जानकी रोड पर स्थित कुमार दीपक सिन्हा के आवास में किराये के मकान में रह रही प्रदान संस्था के एक कर्मचारी ज्योत्सना जायसवाल के यहां चोरी हुई है. चोरों ने मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया. घर में रखी आलमारी को तोड़कर उसमें रखे करीब पांच लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. ज्ञात हो कि दीपावली के मौके पर ज्योत्सना जायसवाल घर में ताला लगा कर अपने घर पुटकी (धनबाद) गयी थी. सोमवार की सुबह को लौटी तो चाेरी की जानकारी हुई. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं चोरों ने इसी गली के अंतिम छोर पर स्थित स्व हीरालाल वर्मा की पत्नी सबिता देवी के आवास को निशाना बनाया और मुख्य द्वार पर लगे ताला को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और घर में रखे संदूक व आलमीरा को तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात सहित बर्तन, नगदी ओर नये कपड़ों की चोरी कर फरार हो गये. वहीं पोरदाग गांव स्थित प्रदान नामक स्वयं सेवी संस्था के कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. पेटरवार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

हरला थाना ने चोरी की दो बाइक की बरामद

बोकारो, हरला थाना पुलिस ने सोमवार को चोरी की बाइक बरामदगी को लेकर अभियान चलाया. नेतृत्व इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने किया. इस दौरान सेक्टर 11 मोड़ के समीप देर शाम सड़क किनारे झाड़ी के पास खड़े कुछ लोग गश्ती वाहन को देखकर भागने लगे. पुलिस को शक हुआ. झाड़ी के पास छानबीन शुरू कर दिया गया. पुलिस ने हरला थाना कांड संख्या 112/2024 की चोरी की बाइक ( जेएच09एएम 6956) बरामद दिया. इसके अलावा अभियान के दौरान ही हरला गश्ती पुलिस ने बीएस सिटी थाना क्षेत्र से चोरी गयी बाइक (जेएच09एस1626) को भी बरामद कर लिया. इसके अलावा हरला पुलिस ने वारंटी सुदामा कुमार उर्फ संजय कुशवाहा को कंचनपुर हरला से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सोमवार को चास जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version