24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : एक ही रात दो घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी

Bokaro News : चंदनकियारी थाना क्षेत्र के गुंडरी व मांढरा गांव की घटना, ग्रामीणों की पहरेदारी के बावजूद हो गयी चोरी

चंदनकियारी, चंदनकियारी थाना क्षेत्र के गुंडरी गांव के एक घर में मंगलवार की रात 10 से 11 बजे के बीच चोरों ने नगदी व लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. साथ ही थाना क्षेत्र के मांढरा गांव में भी चोरी कर ली. गुंडरी गांव निवासी प्रफुल्ल सिंह चौधरी के पुत्र माणिक सिंह चौधरी ने चोरी का मामला दर्ज कराया है. कहा है कि घटना के समय वह अन्य टोला में सामूहिक रूप से पहरा दे रहे थे. अन्य सदस्य जिस कमरे में सो रहे थे, जिसे बाहर से चोरों ने कुंडी बंद कर चोरी कर ली. चोरों ने 80 हजार रुपये नकद और लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के जेवर पर हाथ साथ कर लिया.

माणिक सिंह चौधरी ने बताया कि बीते दो जनवरी को उन्हीं के गांव के संपूर्ण पांडेय समेत एक पुलिस कर्मी के घर पर हुई चोरी के बाद गांव में ग्रामीणों ने अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पहरा देने का निर्णय लिया थे. इसी को लेकर वह मंगलवार को भी गांव में पहरा दे रहे थे. इसी दौरान रात को उनके घर में ताला तोड़ कर चोरी होने की सूचना मिली. घर आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर जाने पर अलमीरा के सारा लॉकर तोड़कर चोर नगदी समेत जेवरात गायब थे. पंचायत के मुखिया व चंदनकियारी पुलिस को सूचना दी. बुधवार की सुबह पुलिस ने गांव पंहुचकर घटना का जायजा लिया. वहीं पुलिस पंहुचने से पूर्व ग्रामीणों को गांव से लगभग 200 मीटर दूर मैदान में चोरी के खाली बक्सा, कुछ कपड़ा एवं परिजनों के जन्मकुंडली फेंका हुआ मिला. वही माढ़रा गांव निवासी तपन सिन्हा ने थाने में घर में चोरी होने का मामला दर्ज कराया है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में किया प्रदर्शन, आश्वासन पर माने

बुधवार को चोरी की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चंदनकियारी थाना में प्रदर्शन किया. थाना प्रभारी खड्डी कुजूर द्वारा फिंगर प्रिंट और कोजी कुत्ता के लाने का आश्वासन के बाद ग्रामीण लौटे. टीम ने घटनास्थल और दो किलोमीटर दूर फेंके गये सामानों का नमूना इकट्ठा कर अपने साथ ले गये. बता दें कि दो जनवरी को इसी गांव में तीन घरों में चोरी हुई थी. इसके बाद चोरी से बचने के लिए ग्रामीण संगठित होकर गांव में घूम घूम कर पहरेदारी करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें