BOKARO NEWS : बीएसएल के मैनेजर के बंद आवास से 3.64 लाख की संपत्ति चोरी
BOKARO NEWS : रिहायशी कॉलोनी सेक्टर चार एफ की घटना, आवास बंद कर रात्रि पाली में गये थे ड्यूटी, सुबह घर आने पर मिली जानकारी, परिवार के सदस्य हैं गांव में
बोकारो, बोकारो इस्पात नगर के रिहायशी कॉलोनी सेक्टर चार एफ के एक बंद आवास (5080) में सोमवार की रात 3.5 लाख के गहने व 10 हजार नकदी की चोरी हो गयी. आवास बीएसएल के एसएमएस टू सीसीएस के मैनेजर गरुण जायसवाल का है. श्री जायसवाल रात्रि पाली की ड्यूटी में बीएसएल के एसएमएस टू सीसीएस शॉप में कार्य कर रहे थे. आसपास के लोगों को घटना की भनक तक नहीं लगी. चोरी की जानकारी श्री जायसवाल के मंगलवार की सुबह आवास पर लौटने पर हुई. आवास का ताला टूटा मिला. अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने सभी आलमीरा का ताला तोड़ कर कीमती सोने-चांदी के गहने-जेवर व नकदी की चोरी कर ली. श्री जायसवाल ने मामले की सूचना बोसा जिलाध्यक्ष एके सिंह को दी. इसके बाद सेक्टर चार थाना को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर आवास के अंदर घटना स्थल का मुआयना किया. श्री जायसवाल के आवेदन पर सेक्टर चार थाना में अज्ञात के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया गया है. सेक्टर चार थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इन सामानों की हुई चोरी
गृहस्वामी श्री जायसवाल ने जांच पड़ताल के बाद थाना को लिखित रूप में बताया कि आवास से चोरों ने लगभग तीन लाख 54 हजार रुपये के सोने व चांदी के जेवरात, कीमती घड़ी के अलावा नकदी की चोरी कर ली है. चोरी गये सामानों में 76 हजार के सोने की हीरे जड़ित अंगूठी, दो लाख 15 हजार रुपये मूल्य के चार सोने की चेन, 21 हजार की दो सोने का नोज पीन, 19 हजार 400 रुपये मूल्य के चांदी की कटोरी, चम्मच, ग्लास व सिक्का, 12 हजार की एक्सक्लूसिव घड़ी के साथ नकदी 10 हजार रुपये शामिल है.पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग
बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि ठंड बढ़ते ही सेक्टर चार एफ सहित बीएसएल अधिकारियों के रहनेवाले सेक्टरों में चोरी बढ़ जाती है. पुलिस प्रशासन को इन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने की जरूरत है. अगर इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी, तो अधिकारी निश्चित होकर प्लांट में काम नहीं कर पायेंगे. सीधा असर प्लांट के उत्पादन व उत्पादकता पर पड़ेगा. कोटघटना की जांच शुरू कर दी गयी है. मामले को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. घटना में शामिल सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे. घटना का उद्भेदन जल्द कर दिया जायेगा. गश्ती की जा रही है. सामाजिक पहल के तहत क्षेत्र में यदि संदिग्ध को घूमते देखें, तो स्थानीय थाना को सूचित करें.आलोक रंजन,
सिटी डीएसपी, बोकारोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है