Bokaro News: एक ही रात दो बंद घरों से हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी
Bokaro News: जरीडीह थाना क्षेत्र की घटना, गृहस्वामी गये थे बाहर, पड़ोसियाें ने दी सूचना, पुलिस ने शुरू की जांच
जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के दो बंद घरों में शुक्रवार की देर रात चोरी हो गयी. पड़ोसियों की सूचना पर एक गृहस्वामी शनिवार की सुबह लौटे. जानकारी के अनुसार पहली चोरी रेफरल अस्पताल के पूर्व चिकित्सा प्रभारी बलराम मुखी के बंद क्वार्टर में हुई. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे श्री मुखी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. बताया कि वह छठ मनाने अपने घर बिहार गये थे. लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर एक कमरे में रखे आलमारी को तोड़ 50 हजार नकद, सोने की चेन व अंगूठी की चोरी हो गयी है.
वहीं दूसरी चोरी टांड़मोहनपुर के निवासी व्यवसायी भोला बरनवाल के बंद घर में हुई. गृहस्वामी सह परिवार पुणे अपनी बेटी के घर गए हैं. इनके घर में हुईं चोरी की जानकारी पड़ोसी पूर्व उप प्रमुख सुनील महतो को हुई. जब वह शाम को अपने छत पर टहलने के लिए चढ़े, तो देखा कि इनके घर का एस्बेस्टस टूटा हुआ हैं. उन्होंने तुरंत घर मालिक को फोन यह जानकारी दी. फिलहाल गृहस्वामी के नहीं होने के कारण कितनी की चोरी हुई है इसका आकलन नहीं किया गया है. श्री बरनवाल कपड़ा का व्यवसाय करने के साथ घर में ही कपड़ा का दुकान भी चलाते हैं. इधर जरीडीह पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.कंपनी के पूर्व अकाउंटेंट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बोकारो, बालीडीह ओपी पुलिस ने शनिवार को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मां काली पेपर्स लिमिटेड के वर्तमान एकाउंटेंट अमित कुमार सिन्हा की शिकायत पर धोखाधड़ी की एक प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में कंपनी के पूर्व एकाउंटेंट गोला रामगढ़ निवासी दीपक सिन्हा को आरोपी बनाया गया है. कंपनी के लेखा-जोखा में गड़बड़ी कर दो लाख 80 हजार रुपये हड़पने व गबन करने का आरोप लगाया गया है. ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर परमानंद मेहरा ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जांच करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है