Bokaro News: तंबाकू के दुष्प्रभाव से बचाव के लिए जन जागरूकता जरूरी : डीडीसी
Bokaro News: जिला प्रशासन का तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुरू, बोले सिविल सर्जन : युवाओं को संकल्प के साथ तंबाकू छोड़ना चाहिए.
बोकारो, कैंप दो स्थित समाहरणालय सभागार में मंगलवार को तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 की शुरुआत हुई. अध्यक्षता डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद ने की. कहा कि अभियान के दौरान बोकारो जिले में मुख्य रूप से पांच क्षेत्रों में कार्य किया जायेगा. तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव के संबंध में जन जागरूकता चलाया जायेगा. तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के गाइडलाइन का पालन शत प्रतिशत करना होगा. तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया जायेगा. कोटपा 2003 व ई-सिगरेट प्रतिबंध अधिनियम 2019 के प्रावधानों को लेकर छापामारी करना है. सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद ने कहा कि तंबाकू का प्रयोग हर हाल में खतरनाक है. समाज व देश के विकास में बाधक है. युवाओं को संकल्प के साथ तंबाकू छोड़ना चाहिए. नया जीवन जीने के लिए तंबाकू को बाय-बाय कहना होगा. अभियान 60 दिनों तक चलेगा. 60 दिनों में युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जायेगी. जारूकता के लिए प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग, रैली, स्कूलों मे शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. साथ ही विभिन्न स्तर पर छापामारी अभियान का चलाया जायेगा. जिला परामर्शी असलम ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान की जानकारी दी. मौके पर डॉ सुधा सिंह, डॉ सेलिना टूडू, डॉ प्रशान्त कुमार मिश्रा, डॉ निकेत चौधरी, डीपीएम दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
बेरमो विधायक का घोड़ा सुचेतक बना चैंपियन
जैनामोड़, राजस्थान के झुन्झुनू में आयोजित शेखावाटी हॉर्स शो में बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल सिंह का घोड़ा सुचेतक चैंपियन बना है. विधायक के फार्म के अलग-अलग घोड़ों ने एक साथ चार मेडल जीत कर बोकारो जिले के साथ झारखंड में शानदार प्रदर्शन किया. 21 सितंबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में गुजरात, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड के 200 घोड़ों ने भाग लिया था. इसमें दुर्गा 2 ने अदन्त बछेरी की चैंपियन का खिताब जीता है. वहीं विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने जैनामोड़ स्थित दुर्गा स्टैंड फार्म के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि मानव सभ्यता के विकास में घोड़ों का योगदान सदैव सराहनीय रहा है. आज भी पुलिस कार्यप्रणाली में यातायात नियंत्रण, मेला नियंत्रण और भीड़ नियंत्रण में घोड़े और घुड़सवार पुलिसकर्मियों का कोई विकल्प नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है