12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में बन रहा सार्वजनिक पुस्तकालय, मिलेगा लाभ

BOKARO NEWS: दो करोड़ की लागत से दो मंजिला भवन का हो रहा निर्माण, विभिन्न विषयों की 5000 से अधिक पुस्तकें होंगी

संतोष कुमार, चास, झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से बोकारो जिला के रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर चास में दो करोड़ की लागत से दो मंजिला सार्वजनिक पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा है. लाइब्रेरी बनने से चास शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को भी बहुत लाभ मिलेगा.बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने विधानसभा चुनाव के पूर्व भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कराया था . पुस्तकालय में विभिन्न विषय के 5000 पुस्तकें होंगी.

सार्वजनिक पुस्तकालय में इंटरनेट, वाईफाई, कंप्यूटर व पीने के लिए शुद्ध जल सहित अन्य सुविधा होगी. निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, बहुत जल्द आम लोगों के लिए यह लाइब्रेरी बन कर तैयार हो जायेगी. कई जरूरतमंद बच्चे किताब की कमी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते है साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होना उनके लिए सपना जैसा होता है .इस लाइब्रेरी के निर्माण के कई युवाओं को पढ़ाई करने में सुविधा होगी.

चास के लिए वरदान साबित होगी लाइब्रेरी

पुस्तकालय में हर उम्र के लोगों के पढ़ने के लिए अलग-अलग स्पेस बनेगा. लोगों के लिए मनोरंजन, साहित्यिक पुस्तकों के अलावा समाचार पत्रों का संकलन मौजूद रहेगा. पुस्तकों के कलेक्शन के साथ-साथ वाईफाई की सुविधा भी प्रदान जायेगी. स्थानीय लोगों का कहना हैं की लाइब्रेरी खुल जाने से ग्रामीण और मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को काफी लाभ मिलेगा. यहां बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर सकेंगे. परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को अच्छा माहौल मिल सकेगा. साथ ही लोगों को अच्छी-अच्छी पुस्तकें पढ़ने का लाभ मिलेगा और पुस्तकों के माध्यम से अच्छे ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे.आने वाले समय यह लाइब्रेरी चास के लिए वरदान साबित होगा. पुस्तकालय के निर्माण होने से छात्रों के अलावा को लोगो को पढ़ने के लिए समाचार पत्र सहित कई प्रकार मनोरंजक सामग्री उपलब्ध होंगे. साथ ही लोगों को विभिन्न साहित्य और धार्मिक पुस्तकों के माध्यम से सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक ज्ञान प्राप्त होगा. यह एक बौद्धिक शक्ति केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जो लोगों की बौद्धिक, शैक्षिक, मनोरंजक व सूचनात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने में सार्थक साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें