BOKARO NEWS: रामरुद्र विद्यालय परिसर में दो करोड़ की लागत से बनेगा सार्वजनिक पुस्तकालय
BOKARO NEWS: बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने भूमि पूजन कर झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत बनने वाले सार्वजनिक पुस्तकालय भवन निर्माण कार्य की शुरुआत की.
चास, बोकारो जिला के रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने भूमि पूजन कर झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत बनने वाले सार्वजनिक पुस्तकालय भवन निर्माण कार्य की शुरुआत की. विधायक श्री नारायण ने किया कहा कि लगभग दो करोड़ की लागत सार्वजनिक पुस्तकालय का निर्माण होगा. मौके पर जिला महामंत्री संजय त्यागी, विधायक प्रतिनिधि माथुर मंडल, मंडल अध्यक्ष अमर स्वर्णकार, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार, राजेश घोषाल, आशुतोष शर्मा, आकाश सिंह, लालू मोदक सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं चास प्रखंड के करहरिया में डीएमएफटी मद से आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया. चास नगर निगम के सुभाष कोऑपरेटिव संत जेवियर्स कॉलोनी और सेक्टर एक के बीच गरगा नदी पर पुल निर्माण कार्य का भूमि पूजन व डीएमएफटी मद से स्वीकृत योजना से चास अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित एमटीसी सेंटर का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया.
चंदनकियारी में योजनाओं का किया गया शिलान्यास
चंदनकियारी, चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी के प्रतिनिधि बिनोद गोराई ने मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में करोड़ों की लागत से बनाने वाली विभिन्न योजनाओं का निर्माण कार्य का भूमिपूजन व शिलान्यास किया. मौके पर दिलीप महतो, फटिक दास, देवेंद्र पांडेय, किरिटी पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे.
पिंड्राजोरा : आंगनबाड़ी भवन का किया गया उद्घाटन
पिंड्राजोरा, डीएमएफटी योजना के तहत नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का उद्घाटन मंगलवार के दिन के 11 बजे चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी के प्रतिनिधि बिनोद गोराई ने किया. आंगनबाड़ी भवन चास प्रखंड अंतर्गत पौखन्ना पंचायत के जयतारा सिघाटांड़ स्थित महतो टोला में बनाया गया है. श्री गोराई ने कहा कि कुमारदागा से जयतारा आने के क्रम में विधायक ने आंगनबाड़ी में अध्ययनरत बच्चों पेड़ के नीचे अध्ययन करते देखा. बच्चों की असुरक्षा को देखते हुए विधायक ने भवन प्रमंडल बोकारो को अतिशीघ्र भवन निर्माण के लिए अनुशंसा की थी, जो आज पूरा हुआ. मौके पर कुर्रा मंडल के अध्यक्ष बाटुल प्रमाणिक, फटीक चंद्र दास, रामपद बाउरी, अंबुज महतो, जीतू बाउरी, रामपद रजवार सहित आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है