तलगड़िया, बांधडीह रेलवे साइडिंग में कार्यरत रैक मजदूरों ने गुरुवार को अलकुशा मोड़ पर इलेक्ट्रोस्टील वेदांता रोड को शाम 4:30 बजे से जाम कर दिया. इससे सैकड़ों की संख्या में माल की ढुलाई कर रहे ट्रक के पहिये थम गये. मजदूरों का आरोप था कि इलेक्ट्रोस्टील वेदांता प्रबंधन कच्चे माल की ढुलाई ट्रक से कर रही है, जिससे रैक साइडिंग के मजदूर बेकार हो गये हैं. जाम का नेतृत्व कर रहे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंबिका खवास ने कहा कि रैक साइड में एक हजार मजदूर कार्यरत हैं. पहले महीने तक 100 रैक लगता था, लेकिन अब मुश्किल से 30 लग रहा, जिसके कारण मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन हुई है. उधर कंपनी मैनेजमेंट ट्रक से माल की आपूर्ति कर रहा है.
प्रत्येक माह 80 रैक लगेगी, रैयतों-मजदूरों को मिलेगा सभी लाभ
सूचना पर चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी पहुंचे. मजदूरों की मांगों का समर्थन किया. इसके बाद कंपनी के आरएचएमएस गेट में अधिकारियों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई. निर्णय हुआ कि महीने में 80 रैक लगेगी, यदि नहीं लगती है, तो अनलोडिंग मजदूर को कंपनी 80 रैक का भुगतान करेगी. यदि बांधडीह रेलवे साइडिंग बंद होती है, तो उस परिस्थितियों मे अनलोडिंग मजदूरो को कंपनी प्लांट में रोजगार देगी. मजदूरों को पीएफ, सुरक्षा, बीमा व मेडिकल व अन्य सुविधाओं देगी. रैयत-मजदूरों को समान वेतन दिया जायेगा. किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जायेगा. प्रभावित क्षेत्र में सीएस आर के तहत विकास व दायरे का विस्तार किया जायेगा सहित अन्य मांगों पर सहमति बनी.वार्ता में ये थे शामिल
वार्ता में विधायक के अलावा अंबिका खावास, बिजुलिया भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू चौबे, कंपनी के सीइओ आशीष गुप्ता, सीएफओ आंनद दुबे, सीओओ रविश शर्मा, सीएचआरओ श्यामली मिंज, हेड काॅरपोरेशन आशीष रंजन, हेड पीआर संजय सिन्हा व मुकेश बाउरी, राजकिशोर मेहता, शिवा हजरा, लखिदंर महतो, असलम साई, अधनु दास, कासिम साई, सूरज हाजरा, इंद्रजीत आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है