BOKARO NEWS: चास सर्किल में एक दिन में 302 जगहों पर छापे, 66 पर एफआइआर दर्ज

BOKARO NEWS:झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली चोरी के खिलाफ चलाया मेगा छापेमारी अभियान, की गयी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 11:11 PM

बोकारो, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) का बिजली चोरों व बकायेदारों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान सख्त हो गया है. छापेमारी दल गठित कर गांव से लेकर शहर तक कार्रवाई की जा रही है. गठित दल जहां बकायेदारों-उपभोक्ताओं को बिल जमा करने का निर्देश दे रहा है, वहीं चोरी करते पकड़े जाने पर कार्रवाई कर रहा है.

शुक्रवार को विद्युत प्रमंडल चास के कार्यपालक अभियंता एसडी तिवारी के निर्देश पर विभाग की टीम ने चास सर्किल में 302 जगहों पर छापेमारी की. 66 के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया. वहीं 11 लाख दो हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. चास डिवीजन में 136 जगहों पर छापेमारी की गयी, 24 पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कर तीन लाख 41 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. लोयाबाद डिवीजन में 87 जगहों पर छापेमारी कर 15 पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया और एक लाख 81 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. वहीं तेनुघाट डिवीजन में 79 जगह छापेमारी की गयी, 27 पर बिजली चोरी का मामला संबंधित थाना में दर्ज कराया गया. वहीं पांच लाख आठ हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

साढ़े तीन किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बोकारो/चास, चास मुफस्सिल पुलिस ने गुरुवार की देर रात को गुप्त सूचना पर कुम्हरी गांव में छापेमारी कर साढ़े तीन किलो गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. आराेपियों में कुम्हरी निवासी 31 वर्षीय अजय कुमार महतो व 36 वर्षीय करण महतो है. दोनों ओडिशा से गांजा लाकर बोकारो में बेचने की योजना बना रहे थे. अजय के घर में गांजा की पैकिंग हो रही थी. इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद दोनों युवकों को शुक्रवार को चास जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों ओडिशा के भजन नगर निवासी नारायण बेलझरी से लगातार गांजा खरीद रहे थे. बोकारो सहित अन्य जगहों पर बेच रहे थे. दोनों आरोपी पहले से गांजा तस्करी के धंधे से जुड़े है. छापेमारी में दो मोबाइल व एक डिजिटल तराजू जब्त भी किया गया है. छापेमारी दल में सीओ चास दीवाकर दूबे, एसआइ कुंदन कुमार यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version