Bokaro News: 23 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रभावित रहेगा रेल यातायात

Bokaro News: कांड्रा-चांडिल सेक्शन में लिया जायेगा टीआरटी ब्लॉक, यात्रियों को होगी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 11:28 PM

बोकारो, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कांड्रा-चांडिल (अप व डाउन लाइन) सेक्शन में संरक्षा व अनुरक्षण कार्यों के लिए 24 नवंबर को (डाउन लाइन), 25 को (अप लाइन), 27 को (डाउन लाइन) व 28 नवंबर को (अप लाइन) को प्रतिदिन चार घंटे का टीआरटी ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण आद्रा मंडल से होकर चलने वाली विभिन्न ट्रेनों पर प्रभाव पड़ेगा.

रद्द की गयी ट्रेनें :

ट्रेन संख्या 18601/18602 (हटिया-हावड़ा-हटिया) एक्सप्रेस 24 व 27 नवंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 13512/13511 (आसनसोल-टाटा-आसनसोल) एक्सप्रेस 24, ट्रेन संख्या 08151/08152 (टाटा-बरकाखाना-टाटा) पैसेंजर 24 व 27 नवंबर को, ट्रेन संख्या 08697/08698 (झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम) मेमू पैसेंजर 25, 27 व 28 नवंबर को व ट्रेन संख्या 08173/08174 (आसनसोल-टाटा-आसनसोल) मेमू पैसेंजर 24 और 27 नवंबर को रद्द रहेगी.

आंशिक रूप से समाप्त/प्रारंभ होने वाली ट्रेनें :

ट्रेन संख्या 08173/08174 (आसनसोल-टाटा-आसनसोल) मेमू पैसेंजर 25 व 28 नवंबर को पुरुलिया में लघु समाप्ति/लघु प्रारंभ होगी. इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान पुरुलिया-टाटानगर-पुरुलिया के मध्य सेवा रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 13301/13302 (धनबाद-टाटा-धनबाद) एक्सप्रेस 24, 25, 27 और 28 नवंबर को आद्रा में लघु समाप्ति/लघु प्रारंभ होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटानगर-आद्रा के मध्य सेवा रद्द रहेगी.

पुनर्निर्धारित ट्रेन :

ट्रेन संख्या 18428 (आनंद विहार-पुरी) एक्सप्रेस 24 नवंबर को आनंद विहार से तीन घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.

परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेन:

ट्रेन संख्या 22892 (रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस) 28 नवंबर को कोटशीला-पुरुलिया-टाटा-खड़गपुर मार्ग के बजाय कोटशीला-राजबेरा- जमुनितांड-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर मार्ग पर चलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version