18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : बीएसएल की पहली महिला इडी एचआर बनीं राजश्री बनर्जी, संभाला पदभार

BOKARO NEWS : सीजीएम एचआर एलएंडडी के पद पर राउरकेला स्टील प्लांट में थीं कार्यरत, दुर्गापुर में बतौर प्रबंध प्रशिक्षु (प्रशासन) के रूप में की थी करियर की शुरुआत

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट की अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) के पद पर राजश्री बनर्जी ने सोमवार को बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया. सुश्री बनर्जी इसके पहले सीजीएम एचआर एलएंडडी के पद पर राउरकेला स्टील प्लांट में कार्यरत थी. यहां उल्लेखनीय है कि 15 नवंबर को बीएसएल सहित सेल में सीजीएम से इडी बनने का लिस्ट निकला था. सुश्री राजश्री बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत दुर्गापुर स्टील प्लांट में बतौर प्रबंध प्रशिक्षु (प्रशासन) के रूप में की थी. उन्होंने दुर्गापुर स्टील प्लांट के विपणन विभाग, प्रबंध निदेशक सचिवालय और कार्मिक विभाग में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई. वर्ष 2019 में उनका स्थानांतरण राउरकेला स्टील प्लांट में हुआ, जहां उन्होंने मानव संसाधन विभाग की जिम्मेदारी संभाली. इस दौरान उन्होंने कार्यबल विकास, प्रशिक्षण प्रथाओं व क्षमता निर्माण के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया. उनकी कुशल नेतृत्व और नवाचार ने उन्हें राउरकेला स्टील प्लांट में मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-लर्निंग एंड डेवलपमेंट) के पद तक पहुंचाया. अब बीएसएल की पहली महिला अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) के तौर पर उनके व्यापक अनुभव का लाभ संगठन को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें