BOKARO NEWS: रामगढ़ ने खूंटी को आठ विकेट से किया पराजित
BOKARO NEWS: जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट, शानदार गेंदबाजी के लिए रामगढ़ के मृत्युंजय कुमार को बने प्लेयर ऑफ द मैच
बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को तीसरा मैच खेला गया. चास कॉलेज चास के मैदान में खेले गए मैच में रामगढ़ की टीम ने मृत्युंजय कुमार की शानदार गेंदबाजी की मदद से खूंटी की टीम को आठ विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए खूंटी की टीम 16.2 ओवर में मात्र 37 रनों पर सिमट गयी.
टीम की ओर से तन्मय जीवन ने सर्वाधिक नाबाद 19 रन बनाये. रामगढ़ की ओर से मृत्युंजय कुमार ने 11 रन देकर छह एवं रमित सिंह ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए. जवाबी पारी खेलते हुए रामगढ़ ने जीत के लिए जरूरी 38 रन 9.2 ओवर में दो विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से सार्थक सिंह ने नाबाद 17 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में खूंटी की ओर से तन्मय जीवन को दो सफलता मिली. मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए रामगढ़ के मृत्युंजय कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड बीडीसीए के पूर्व संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने दिया.सेरसा क्रिकेट एकेडमी ने शांति देवी क्रिकेट कोचिंग एकेडमी को हराया
बोकारो, रेलवे कॉलोनी के सेरसा ग्राउंड में चल रहे थर्ड एआरएम कप में 15वें दिन गुरुवार को ग्रुप सी के दूसरे मैच में सेरसा क्रिकेट एकेडमी बोकारो ने शांति देवी क्रिकेट कोचिंग एकेडमी आसनसोल को 45 रनों से हरा दिया. मैच के ओपनिंग गेस्ट एसएसई/ सीएंडडब्ल्यू के सुशील कुमार ने टॉस किया, जिसमें सेरसा एकेडमी बोकारो ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. सेरसा बोकारो की टीम ने निर्धारित 29.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 190 रन बनाये. शुभम कुमार ने 38 गेंद खेलकर 31 रन, जिसमें सचिन यादव ने 13 गेंद पर 29 रन बनाये, जिसमें दो छक्का व तीन चौका शामिल है. कार्तिनंदन ने चार चौके की मदद से 35 बनाये. शांति देवी सीसीए के गेंदबाज परमजीत व सोहेल ने तीन-तीन तथा आयुष ने दो विकेट लिया. जबाव में शांति देवी सीसीए आसनसोल की टीम 24.4 ओवर में 145 रनों पर ढेर हो गयी. इस तरह सेरसा क्रिकेट एकेडमी बोकारो ने 45 रनों से मैच जीत लिया. सेरसा क्रिकेट एकेडमी की ओर से मुकेश कुमार ने तीन विकेट लिया. सेरसा के मुकेश कुमार को एसएसइ इलेक्ट्रिक (सामान्य) प्रवीण कुमार ने मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है