BOKARO NEWS : रामरुद्र सीएम एक्सीलेंस, चास में मनायी गयी एनसीसी की 76वीं वर्षगांठ
BOKARO NEWS : विभिन्न कार्यक्रम किये गये आयोजित, विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने अपने अनुशासन और कौशल का किया प्रदर्शन
बोकारो, रामरुद्र सीएम एक्सीलेंस चास सोमवार को एनसीसी की 76वीं वर्षगांठ मनायी गयी. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने अपने अनुशासन और कौशल का प्रदर्शन किया. कैडेट्स ने भव्य मानव पिरामिड का निर्माण किया और प्रभावशाली परेड किया. नेतृत्व विद्यालय के एनसीसी प्रमुख डॉ रवि भूषण ने किया. मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ संतोष कुमार व उप-प्राचार्य हरे कृष्णा बागबत्ता ने एनसीसी के महत्व और उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कैडेट्स को राष्ट्रीय सेवा और अनुशासन के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि एनसीसी का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व, साहस और देशभक्ति की भावना का विकास करना है. विद्यालय के प्रबंधक एमपी सिंह ने कैडेट्स और उपस्थित सभी शिक्षकों व छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व और सामाजिक जिम्मेदारी को निखारने का अवसर देता है. स्थापना दिवस पर केक भी काटा गया. समाप्ति पर राष्ट्रगान गाया गया और सभी ने एनसीसी व कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
डीएवी छह में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला आयोजित
बोकारो, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में सोमवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला आयोजित की गयी. कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. तकनीकी विशेषज्ञ मितेंद्र कुमार आर्या ने शिक्षक कौशल के चार नियम स्पेस्ड लर्निंग तकनीक, फेनमैन तकनीक, पोमोडोरो तकनीक व 80/20 नियम को विस्तार से अपनाने की अपील की. कहा कि शिक्षक अपने विद्यार्थियों को उनकी सरलता के हिसाब से शिक्षा दें. परीक्षा के समय होनेवाले मानसिक तनाव को कम करें. प्राचार्या अनुराधा सिंह ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य से भटके नहीं. दृढ़ इच्छाशक्ति, लगन व परिश्रम के साथ आगे बढ़े. मौके पर बीएस झा, बीके झा, भोलांचल स्वाइन, राजेश कुमार, ज्योतिबाला, श्याम भूषण श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है