बोकारो, डीपीएस चास के चार छात्रों ने सिल्वर जोन फाउंडेशन नयी दिल्ली की ओर से आयोजित इंग्लिश लैंग्वेज ओलिंपियाड 2024-25 में जोनल रैंक एक से चार तक हासिल कर अपनी छाप छोड़ी है. रतन, अद्वित, अनंत, वैभव व प्रणव ने अपनी-अपनी कक्षा श्रेणियों में जोनल रैंक क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया. विद्यालय की चीफ मेंटर डाॅ हेमलता एस मोहन ने कहा कि सफलता निर्धारित व्यक्तिगत लक्ष्यों की प्रगति की अनुभूति है, जो अपने कार्य के लिए दिमाग और दिल से काम करता है, वह विजय का झंडा फहराता है. विद्यालय की निदेशिका डाॅ मनीषा तिवारी ने सफल प्रतिभागियों को निरंतर अध्ययन जारी रखने व भविष्य में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है.
12 छात्रों ने दूसरे लेवल की परीक्षा के लिए किया है क्वालीफाई
पहली कक्षा के रतन सिंह ने पहला स्थान हासिल किया, जिसके लिए उसे 5000 नकद, अद्वित सिंह को दूसरे स्थान के लिए उसे 2500, अनंत आशीष को तीसरे स्थान के लिए उसे 1000, वैभव कुमार और प्रणव त्रिवेदी को चौथे स्थान के लिए 500 नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अन्य 12 छात्रों ने दूसरे लेवल की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है. विदित हो कि सिल्वर जोन फाउंडेशन द्वारा संचालित अंतरराष्ट्रीय इंग्लिश ओलिंपियाड कक्षा एक से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी भाषा व व्याकरण प्रतियोगिता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है