BOKARO NEWS : हर आठ दिनों पर कैंप लगाकर ठेकाकर्मियों का हो री-मेडिकल : बीके चौधरी

BOKARO NEWS : जय झारखंड मजदूर समाज ने बोकारो जनरल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से की वार्ता

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:02 PM
an image

बोकारो, ठेकाकर्मियों के री-मेडिकल जांच में हो रहे विलंब को लेकर सोमवार को जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी के नेतृत्व में बोकारो जनरल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी विभूति करुणामय से वार्ता हुई. श्री चौधरी ने कहा कि ठेकाकर्मियों के री-मेडिकल जांच में हो रही देरी के कारण ठेका मजदूरों के परिवार के सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है. श्री चौधरी ने कहा कि सात जुलाई को केंद्रीय सहायक श्रमायुक्त व प्रबंधन के साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता मे लिखित समझौता हुआ था कि सात दिन दवा सेवन के बाद फिर से आठवें दिन री-मेडिकल कर ठेका मजदूरों को काम पर वापस ले लिया जायेगा. इसका प्रबंधन ने अनुपालन नही किया.श्री चौधरी ने कहा कि आठ दिन के बाद री-मेडिकल जांच के जगह 30 से 45 दिन पर भी री-मेडिकल जांच नहीं हो रही है. बोकारो जनरल अस्पताल कैंप लगाकर एक दिन मे री-मेडिकल जांच कराये. जिससे ठेका मजदूर काम पर वापस जा सके. निर्धारित संख्या 50 की जगह 100 मजदूर का मेडिकल जांच करना शुरू करें, अन्यथा जय झारखंड मजदूर समाज प्रबंधन पर समझौता का उल्लंघन करने संबधित शिकायत केंद्रीय सहायक श्रमायुक्त से करेगा. आंदोलन होगा. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी विभूति करुणामय ने कहा कि एक-दो दिन में कैंप लगाकर री-मेडिकल जांच होगा. दिलीप लकड़ा के आश्रित को भी नियोजन दे दिया जायेगा. मौके पर बीजीएच के डॉ आनंद कुमार, डॉ आनंदो मंडल, डॉ जॉन्सन भुईया, डॉ वर्षा धनोंकर, कार्मिक विभाग से मनोरंजन बाउरी समेत यूनियन के शंकर कुमार, आरबी चौधरी, रोशन कुमार, रामा रवानी, राजेंद्र प्रसाद, माणिकचंद साव व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version