बोकारो, वेज रिवीजन व बोनस की मांग को लेकर एनजेसीएस यूनियनों की ओर से 28 अक्तूबर को बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के सभी प्लांट व खदान में हड़ताल का आह्वान किया गया है. एनजेसीएस यूनियनों सहित स्थानीय यूनियनों ने 28 को हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया है. इसकी प्रतिलिपि मुख्य श्रम आयुक्त-नयी दिल्ली को भी ट्रेड यूनियनों ने भेजा है. बीएसएल सहित सेल की सभी इकाइयों से प्राप्त नोटिस के आधार पर नयी दिल्ली स्थित रीजनल लेबर कमिश्नर ओपी सिंह ने सेल के चेयरमैन को पत्र लिखकर कहा कि 29-30 जनवरी को जिन मुद्दों को लेकर यूनियन ने हड़ताल का नोटिस दिया था, अभी भी उन्ही मुद्दों को लेकर हड़ताल कर रही है. जबकि, 24 जनवरी को नई दिल्ली स्थित चीफ लेबर कमिश्नर के कार्यालय में हुई कॉन्सिलिएशन मीटिंग में सेल प्रबंधन द्वारा यह वादा किया गया था कि इन मुद्दों को ढाई महीने में सुलझा लिया जायेगा. लेकिन, अभी तक इन मुद्दों को नहीं सुलझाया गया है. इसीलिए इन मुद्दों पर ट्रेड यूनियन हड़ताल करने जा रही हैं. 16 अक्तूबर को भेजे गये पत्र में रीजनल लेबर कमिश्नर ने सेल चेयरमैन से दो दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है.
अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम
बोकारो, बीएसएल के सतर्कता विभाग के तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान -2024 के तहत शुक्रवार को अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आयोजित किया गया. इसमें विभिन्न विभाग के कुल 29 अधिशासी प्रतिभागी के रूप में शामिल थे. राजेश कुमार उप महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) व संतोष कुमार गुप्ता सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्देश्य बीएसएल के अधिकारियों के बीच संगठन की प्रणाली एवं प्रक्रिया, आचार एवं नीति, शासन, आचरण नियम, साइबर सुरक्षा, क्रय आदि के विषय पर जागरूकता का प्रसार करना था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है