Bokaro News: बोकारो, चास, चंद्रपुरा व बेरमो के 10 अल्ट्रासाउंड जांच घर के निबंधन रद्द

Bokaro News: पीसीपीएनडीटी एक्ट का मापदंड पूरा नहीं करने पर हुई कार्रवाई, जिले में लगभग 75 अल्ट्रासाउंड क्लिनिक रजिस्टर्ड व संचालित है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 11:00 PM

बोकारो, बोकारो जिले (बोकारो शहरी, चास व बेरमो, चंद्रपुरा) के 10 अल्ट्रासाउंड जांच घर का निबंधन रद्द कर दिया गया है. सभी अल्ट्रासाउंड जांच घर को बंद रखने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी किया गया. सभी पीसीपीएनडीटी एक्ट के निर्देश को लेकर मापदंड पूरा नहीं कर रहे थे. पिछले दिनों किये गये निरीक्षण के दौरान सभी जांच घरों में उचित व्यवस्था नहीं पायी गयी थी. इसके बाद यह फैसला लिया गया है. बता दें कि जिले में लगभग 75 अल्ट्रासाउंड क्लिनिक रजिस्टर्ड व संचालित हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग सभी सोनोग्राफी क्लिनिक पर नजर रख रही है. डीसी विजया जाधव के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग का रवैया पीसीपीएनडीटी एक्ट को लेकर सख्त है. जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट का शत- प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने को लेकर बोकारो के सिविल सर्जन लगातार अभियान चला रहे हैं. निरीक्षण कर पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों की स्थिति की जानकारी ली जा रही है.

इन जांच केंद्रों का निबंधन हुआ रद्द

शांति अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटर 157 को-ऑपरेटिव कॉलाेनी, ह्यूमन केयर डायग्नोस्टिक सेंटर जेबी-28 सिटी सेंटर, जैन हाॅस्पिटल, बिरसा डेंटल कॉलेज सेक्टर आठ सी, शिव डायग्नोस्टिक लक्ष्मी मार्केट (सभी बोकारो), वर्षिका स्केन सेंटर न्यू दुर्गा मेडिकल जोधाडीह मोड़, देवांश मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल आइटीआइ मोड़ (दोनों चास), बीटीपीएस हाॅस्पिटल बोकारो थर्मल, डॉ मोहंती क्लिनिक जवाहर नगर, मां सेवा प्रसूति मंदिर एंड क्लिनिक, न्यू भागलपुर रोड, फुसरो (सभी बेरमो) व शहीद तिलका मांझी मेमोरियल हास्पिटल, डीवीसी सीटीपीएस, चंद्रपुरा.

भौतिक जांच के बाद की गयी कार्रवाई : सिविल सर्जन

बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि यह कार्रवाई निबंधित अल्ट्रासाउंड संस्थानों की भौतिक जांच के बाद की गयी है. एक समिति ने चास व दूसरी समिति ने बेरमो ब्लॉक के कई सोनोग्राफी क्लीनिकों का निरीक्षण किया था. जांच के बाद टीम को 10 क्लीनिक सही से काम करते नहीं मिले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version