Bokaro news: आंतरिक संसाधनों से 110 टन क्षमता के क्रेन का नवीनीकरण, हुई पैसे की बचत
Bokaro news: बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में आंतरिक संसाधनों और इनोवेटिव तरीके से किया काम
बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के हॉट स्ट्रिप मिल के नवीनीकृत क्रेन संख्या 25 का उद्घाटन शनिवार को अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने किया. उल्लेखनीय है कि आंतरिक संसाधनों से चुनौती को स्वीकार करते हुए रिकॉर्ड समय में मरम्मत का काम पूरा किया. हॉट स्ट्रिप मिल के सीजीएम विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में एजीएम एसके रॉय व वरीय प्रबंधक एसएस यादव की टीम ने यह काम किया. 110 टन क्षमता वाले नवीनीकृत क्रेन संख्या 25 के टोंग के आंतरिक संसाधनों और इनोवेटिव तरीके से मरम्मत करने से पैसे की बचत हुई.
मात्र 16 घंटे में स्थापित कर बनाया कीर्तिमान
सामान्य अनुरक्षण विभाग के एनके बेहरा, जीएम व राजेश यादव की टीम ने मात्र 16 घंटे में काम पूरा करके कीर्तिमान बनाया है. अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने इस कार्य से संबंधित सभी विभागों व कार्मिकों के प्रयास की सराहना की. भविष्य में भी इस प्रकार की अभिनव पहल करने की अपील की.
इनकी थी मौजूदगी
इस दौरान पीके बैसाखिया, सीजीएम (अनुरक्षण), सीजीएम (शॉप्स एंड फॉउन्ड्री ) जेवी शेखर, हॉट स्ट्रिप मिल विभाग के सीजीएम विपिन कुमार सिंह के साथ वरीय अधिशासी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है