बोकारो, एमजीएम विद्यालय सेक्टर चार में शुक्रवार को सूचना तकनीक विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्राचार्य फादर डॉ जोशी वर्गीस ने कहा कि शिक्षक निरंतर सीखते हैं. आज के कंप्यूटर के युग में कंप्यूटर से संबंध रखने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का दायित्व पहले से ज्यादा बढ़ गया है. नये बदलाव को स्वीकार करने की जरूरत है. विद्यार्थियों को जागरूक करने का दायित्व भी हम सभी पर है. इससे पहले रिसोर्स पर्सन शालिनी हरि सुख, संजय कुमार सेनापति व डीटीसी सूरज शर्मा का स्वागत किया. रिसोर्स पर्सन शालिनी ने सूचना तकनीक में बदलाव व साइबर क्राइम पर चर्चा की. संजय कुमार सेनापति ने शिक्षक शिक्षिकाओं के समस्या व समाधान पर विशेष जानकारी दी. कार्यशाला में शिक्षक शिक्षिकाओं को सूचना तकनीक से जुड़ी नयी जानकारियां उपलब्ध करायी गयी. मौके पर उप प्राचार्या राखी बनर्जी, जॉर्ज जोसेफ, चंचल कुमार, जीबिन थॉमस, सुष्मिता राज, येताशाम मलिक, दिव्या पांडे आदि मौजूद थे.
दी पेंटीकाॅस्टल असेंबली स्कूल में क्विज का आयोजन
बोकारो, दी पेंटीकाॅस्टल असेंबली स्कूल सेक्टर-12 में विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान क्विज का आयोजन किया गया. उद्घाटन सीएओ रीता प्रसाद ने की. प्रधानाचार्या डॉ करुणा प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की सामान्य ज्ञान की समझ को परखना और उन्हें ज्ञानवर्धन के लिए प्रेरित करना था. इस प्रतियोगिता में कक्षा तीन से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के चयन के लिए सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे गए थे, जिन विद्यार्थियों ने अत्यधिक प्रश्नों के सही उत्तर दिए, उन्हें फाइनल राउंड के लिए चुना गया. विजेताओं को प्रधानाचार्या ने सर्टिफिकेट प्रदान किया. कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि छात्रों में सामान्य ज्ञान के प्रति जागरुकता बढ़ाने में भी सफल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है