बोकारो, सेक्टर 12 की एक महिला के सहारे सेक्टर दो निवासी रिटायर्ड बीएसएलकर्मी ललन सिंह को जान से मारने के बाद घर में लूटपाट करने की योजना थी. इसलिए उनको गोली मारी गयी थी. सेक्टर 12 थाना में एक मामला दर्ज कर चार दिनों के बाद एसपी मनोज स्वर्गीयारी की स्पेशल टीम ने एक महिला सहित दो नकाबपोश को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया. तीनों को शुक्रवार को चास जेल भेज दिया गया. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक देशी पिस्टल एक कारतूस सहित, घटना में शामिल बाइक (जेएच09एजे-8642), अभियुक्त रोशन कुमार व पुष्पा देवी का मोबाइल जब्त किया है. साथ ही दो फरार अपराधी की तलाश में टीम जुट गयी है.
छह माह पूर्व पुष्पा देवी के संपर्क में आये थे ललन सिंह
कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में शुक्रवार को एसपी श्री स्वर्गीयारी ने बताया कि ललन सिंह मूल रूप से बनारस के रहनेवाले है. बोकारो में अकेले सेक्टर दो में रहते है. सूद पर रुपये लेन-देन करते है. छह माह पूर्व सेक्टर 12 की पुष्पा देवी के संपर्क में आये. पुष्पा देवी ने ललन सिंह को अपना नाम सुमन बताया. नाम बदलकर मोबाइल पर बात करती थी. पुष्पा ने जान लिया कि ललन सिंह मोटा आसामी है. इसके बाद चारों ने उनको लूटने की योजना बनायी.गिरफ्तारी के बाद मामले का हुआ खुलासा
योजना के तहत एक दिसंबर को पुष्पा उर्फ सुमन ने ललन सिंह को देर रात को सेक्टर 12 बी मिलने के लिए बुलाया. पहले से सेक्टर 12 बी बैक के समीप घात लगाये तीन नकाबपोश तैयार थे. ललन सिंह के पहुंचते ही तीनों ने गाड़ी रुकवा कर ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी. दो गोली नहीं लगी, जबकि तीसरी गोली ललन सिंह के सीने के आरपार हो गयी. घटना के बाद पुलिस त्वरित गति से घायल ललन सिंह को बीजीएच में इलाज के लिए दाखिल कराया. इसके बाद टीम ने अभियान चलाकर दो लोगों को गिरफ्तार किया. इसके बाद लूटने के मामले का खुलासा हुआ.पुष्पा देवी भागलपुर व रोशन छपरा निवासी
गिरफ्तार अभियुक्तों में बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाद निवासी रोशन कुमार उर्फ देव कुमार (20 वर्ष) है. जिसका स्थायी निवास बिहार के छपरा जिला स्थित महाराजगंज थाना के चंद्रपुरा गांव है. सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12/बी जोड़ा टावर झोपड़ी निवासी पुष्पा देवी उर्फ सुमन देवी (26 वर्ष) है. जिसका स्थायी निवास बिहार के भागलपुर जिला स्थित बेलहर गांव है. रोशन कुमार पर पहले से ही बीएस सिटी थाना में अपराधिक मामला दर्ज है.टीम में ये थे शामिल :
टीम में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, सेक्टर छह थाना के पुअनि प्रभात कुमार, सेक्टर 12 थाना के पुअनि कृष्णा उरांव, पुअनि दिलीप टुडू व तकनीकी शाखा को शामिल किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है