बोकाराे, बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (बीडू) के सेक्टर चार जी स्थित कार्यालय में सोमवार को यूनियन अध्यक्ष रविशंकर की अध्यक्षता में सभी विभागीय प्रतिनिधियों की बैठक हुई. यूनियन अध्यक्ष रविशंकर ने कहा कि त्योहारों के सीजन में बोनस का इंतजार कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार जनों को भी रहता है. इसलिए इस बात को भी सुनिश्चित करना चाहिए कि दूसरे अन्य संस्थानों की तरह किसी भी हालत में बोनस की राशि दुर्गा पूजा से पहले दी जाय. यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि प्लांट के कर्मचारी हर परिस्थिति में उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपने-अपने कार्यक्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं. इस कारण प्लांट में नये-नये कीर्तिमान बन रहे हैं. इसलिए एक सम्मानजनक बोनस कर्मचारियों का अधिकार है. एक अक्टूबर को दिल्ली में बोनस को लेकर सेल व एनजेसीएस की बैठक होगी. बीडू मांग करती है कि सेल में एनुअल सेल, परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के तहत वर्तमान में जो फार्मूला बना हुआ है, उसको रद्द करते हुए नया फार्मूला बनाया जाय. एक मिनिमम राशि 60,000 रु को सुनिश्चित करते हुए उस राशि के ऊपर प्रोडक्शन और प्रॉफिट के आधार पर फॉर्मूला बनाया जाय, जिससे किसी भी परिस्थिति में कर्मियों को उस राशि से कम राशि न मिले. श्री संदीप ने कहा कि इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाय कि हर वर्ष जो राशि मिले, वह उससे पिछले वर्ष मिली हुई राशि से ज्यादा होनी चाहिए. मौके पर उपाध्यक्ष रितेश कुमार, संयुक्त महामंत्री रत्नेश मिश्रा व प्रेमनाथ राम, संगठन मंत्री विकास कुमार व नबा हेम्ब्रम, संजय कुमार, नरेंद्र दास, चंदन कुमार, दीपक महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है