BOKARO NEWS : ऋषिकांत-जानिसार की टीम प्रथम, अंकिता-राहुल की टीम रही द्वितीय
BOKARO NEWS : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत ‘जागृति’ क्विज का आयोजन, बीएसएल के अधिशासी व अनाधिशासी कार्मिकों के लिए आयोजित क्विज में 56 टीमों के 112 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, शुभम व अमन कुमार मिश्रा की टीम को मिला तृतीय स्थान
बोकारो, सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के अंतर्गत बीएसएल के अधिशासी व अनाधिशासी कार्मिकों के लिए ‘जागृति’ क्विज का आयोजन मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में सोमवार को किया गया. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं व अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा के साथ मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) मनीष जलोटा, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ ज्ञानेश झा थे. कार्यक्रम में कुल 56 टीमों के 112 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. ऋषिकांत गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक (गैस यूटिलिटीज) व जानिसार इमाम, सहायक महाप्रबंधक (एसआईजीएस) की टीम को प्रथम, अंकिता देव, वरीय प्रबंधक (अधिशासी निदेशक -मानव संसाधन सचिवालय) व राहुल रंजन पंडा, वरीय प्रबंधक (एचएसएम) की टीम को द्वितीय व शुभम, प्रबंधक (आरसीएल) और अमन कुमार मिश्रा, प्रबंधक (गैस उपयोगिताएं) की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सभी विजेताओं को दो नवबर को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. क्विज का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों के बीच संगठन की प्रणाली एवं प्रक्रिया, आचार एवं नीति, शासन, आचरण नियम, साइबर सुरक्षा, क्रय, व्यवसाय, विज्ञान आदि के विषय पर जागरूकता का प्रसार करना था. श्री महापात्रा ने सभी को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी और संबोधित भी किया. क्विज मास्टर के रूप में आनंद राज, सहायक महाप्रबंधक (अधिशासी निदेशक-संकार्य सचिवालय) व शुभम वर्मा, वरीय प्रबंधक (कॉन्ट्रैक्ट सेल -संकार्य) उपस्थित थे. संचालन सौम्या खाटी, प्रबंधक (सतर्कता) द्वारा किया गया. मौके पर सतर्कता विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है