BOKARO NEWS: निर्वाचन में बीएलओ व सुपरवाइजर की भूमिका अहम : उपायुक्त

BOKARO NEWS: बोकारो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ सुपरवाइजर के बीच टाउन हाल सभागार में विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन, दी गयीं कई जानकारियां

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:03 PM

बोकारो, बोकारो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ सुपरवाइजर के बीच सोमवार को टाउन हाल सभागार में विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया. अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने की. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि निर्वाचन में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) -बीएलओ सुपरवाइजरों का अहम रोल है. सभी कर्तव्य – दायित्व के निष्पादन में गंभीरता बरतें. उन्होंने सभी को अबसेंट, शिफ्टेड एवं डेथ (एएसडी) मतदाताओं की सूची तैयार करने को कहा. सूची तैयार करने में किसी तरह की कोई चूक नहीं हो, इसका ध्यान रखें. वहीं, शत-प्रतिशत मतदाताओं के बीच वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप (मतदाता सूचना पर्ची) का वितरण सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने, मतदान केंद्र के मतदाताओं के बीच (बीएजी के माध्यम से) विभिन्न गतिविधि का आयोजन करने का निर्देश दिया. डीसी ने 85 प्लस बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से होम वोटिंग के इच्छुक मतदाताओं से फार्म 12 डी प्राप्त कर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही. ताकि ससमय सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली जाएं. समन्वय बनाकर मतदान केंद्रों में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं (फर्निचर,मेडिकल किट,व्हील चेयर आदि) को सुनिश्चित कराने, व्यवस्था करने, केंद्र को आकर्षक रूप से सजावट करने का निर्देश दिया. साथ ही, ब्लैक एंड वाइट इपीक कार्ड वाले मतदाता को भी चिन्हित कर सूची तैयार करने को कहा, ताकि आगे उनका रंगीन इपीक कार्ड बनाया जा सके. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सुमन गुप्ता ने बीएलओ सुपरवाइजरों को उनके कार्य, कर्तव्य -दायित्व के संबंध में बताया. मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बोकारो, नोडल पदाधिकारी बोकारो आदि उपस्थित थे.

सीएपीएफ ठहराव स्थल पर एएमएफ करें सुनिश्चित : डीसी

बोकारो, विधानसभा चुनाव को लेकर जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) ठहराव स्थल वाले केंद्र व क्लस्टर पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) सुनिश्चित करने को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक हुई. डीइओ सह डीसी विजया जाधव ने चिन्हित चिह्नित ठहराव स्थलों की जानकारी ली. साथ ही, वर्तमान में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में क्रमवार चर्चा की. उन्होंने उपलब्ध होने वाले बल के अनुरूप एएमएफ सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता विद्युत को भी अस्थायी विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर कार्रवाई करने को कहा. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version