बोकारो, विधानसभा चुनाव कार्य के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव व पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने शुक्रवार को इवीएम रीसिविंग (वज्र गृह) व काउंटिंग सेंटर (मतगणना केंद्र) के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति, चास के विभिन्न भवन का निरीक्षण किया. डीइओ व एसपी ने कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित गोदामों को इवीएम रिसीविंग व काउंटिंग सेंटर के लिए चिन्हित किया. इस बाबत संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. डीइओ ने चिन्हित भवनों का विधानसभावार विस्तृत ले-आउट भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बनाने का निर्देश दिया. वहीं, भवन परिसर में झाड़ियों की साफ-सफाई, रंग-रोगन व अन्य जरूरी व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर ससमय कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. गोदाम व आवश्यकतानुसार कमरा को अधिग्रहण करते हुए 25 अक्तूबर तक खाली करने को लेकर विपणन पदाधिकारी को निर्देशित किया. डीइओ ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पोस्टल बैलेट, विधानसभावार सभी निर्वाचन प्रेक्षक, गणना प्रेक्षक, मीडिया सेंटर, कंट्रोल रूम, राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों के लिए स्थान चिन्हित कर पंडाल व बैरिकेडिंग की कार्रवाई ससमय पूरा करने को कहा. वहीं, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी को परिसर में पर्याप्त साइनेज का कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमृत कुमार, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है