बोकारो, बोकारो सेक्टर छह थाना क्षेत्र के सेक्टर पांच में बुधवार को दिनदहाड़े चोरों ने सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मी कपिलदेव के बंद आवास से 20 लाख के जेवरात सहित 30 हजार नकदी की चोरी कर ली. आवासधारी ने गुरुवार को थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार, कपिलदेव सपरिवार बुधवार की दोपहर लगभग 11.30 बजे सिटी सेंटर सेक्टर चार खरीदारी करने गये थे. सेक्टर पांच डी स्थित आवास संख्या 2085 में ताला बंद किया था. जब खरीदारी कर घर लौटे, तो मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया. घर के अंदर प्रवेश करने पर आलमीरा के दरवाजे का ताला टूटा मिला. जांच-पड़ताल के बाद गृहस्वामी ने पाया कि घर से सोने के दो कंगन, सोने का एक हार, सोने का दो मंगलसूत्र, सोने की दो कानबाली, सोने के दो झुमका, सोने की दो नथिया, सोने की दो मंगटीका, सोने की तीन अगूंठी, सोने के तीन व चांदी के 12 सिक्का गायब है. साथ ही 30 हजार नकदी की भी चोरी हो गयी है. सेक्टर छह थाना में आवेदन देकर अज्ञात पर चोरी का मामला दर्ज कराया है. घटना से आसपास के लोग दहशत में है. पुलिस मामले में जांच करने की बात कह रही है. पर अब तक आरोपी गिरफ्त से दूर है.बालीडीह : छह दिनों से लापता युवक का शव बरामद
बोकारो, बालीडीह पुलिस ने गुरुवार को वनसिमली के पास रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ी से एक युवक का गला हुआ शव बरामद किया. शव की पहचान माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोरा निवासी अरविंद कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के मुताबिक युवक 22 नवंबर से लापता था. मृतक के परिजनों ने माराफारी थाना में गुमशुदगी का सनहा भी दर्ज कराया था. पुलिस युवक को ढूंढ रही थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने कहा कि फर्द बयान में आए तथ्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है