BOKARO NEWS : पिंड्राजोरा व चंदनकियारी में जांच के दौरान 8.40 लाख जब्त

BOKARO NEWS : मिर्धा चेकनाका पर 6.15 लाख और बिरसा पुल व बिरखाम चेकपोस्ट पर 2.25 लाख रुपये मिले

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 11:33 PM

पिंड्राजोरा/चंदनकियारी, झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने दो स्थानों से 8.40 लाख रुपये जब्त किये. सोमवार की शाम पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में झारखंड-बंगाल सीमा के मिर्धा चेकनाका पर जांच जांच के दौरान बंगाल की ओर से आ रहे चार लोगों के पास से छह लाख एक हजार 500 रुपये जब्त किये गये. थाना प्रभारी ने बताया कि पंचानन चौबे के पास से 2.60 लाख, अभिमन्यु विश्वकर्मा से एक लाख 32 हजार 500 रुपये, पंचानन दत्ता से 1.21 लाख रुपये व महादेव मिश्रा के पास से 88000 रुपये जब्त किये गये. वहीं चंदनकियारी प्रखंड के बिरसा पुल चेकनाका पर मंगलवार को अमलाबाद पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मालवाहक वाहन से 71 हजार 210 रुपये जब्त किये. वहीं बिरखाम चेकपोस्ट से पिकअप वाहन के चालक सुगंध चौहान के पास से एक लाख 53 हजार 850 रुपये बरामद किये गये.

एसपी-एसडीएम ने चास मंडल कारा का देर रात किया औचक निरीक्षण

बोकारो, एसपी मनोज स्वर्गीयारी, एसडीएम प्रांजल ढांडा व चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह एंड टीम ने सोमवार की आधी रात को चास मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. टीम ने चास जेल के एक-एक कैदी वार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही सभी कैदियों से भी पूछताछ की. पंजिका का निरीक्षण किया. तकरीबन दो घंटे तक जेल में जांच पड़ताल की. हालांकि जेल से किसी तरह की कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई. निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर रूटीन के तहत जेल का औचक निरीक्षण किया गया. सभी कुछ ऑल इज वेल मिला. अभियान में 10 पुलिस पदाधिकारी के अलावा 30 जवानों की टोली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version