11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: बीएसएल : अब ठेकाकर्मी भी बायोमेट्रिक प्रणाली से बनायेंगे हाजिरी

BOKARO NEWS: सात दिसंबर से लागू होगा नियम, बीएसएल प्रबंधन ने जारी की अधिसूचना

बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेकाकर्मियों की हाजिरी अब बायोमेट्रिक तरीके से बनेगी. इस संबंध में बीएसएल प्रबंधन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. सात दिसंबर से उपस्थिति बनानी होगी. ठेका श्रमिकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के कार्यान्वयन के संबंध में सूचना इस्पात मंत्रालय के निर्देश पर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के सभी संयंत्र व इकाइयों में सभी श्रमिकों-नियमित या ठेका श्रमिक के लिए सुनिश्चित की जानी है. बतातें चलें कि बीएसएल में एक मार्च 2024 से नियमित कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू कर दिया गया है. सात दिसंबर से विभिन्न ठेकेदार के अधीन काम करने वाले ठेका श्रमिकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया गया है.

सभी ठेका श्रमिक जिन्हें आरएफआइडी कार्य पास जारी किया गया है, वह बायोमेट्रिक सिस्टम में भी पंजीकृत हैं. उन्हें विभाग की ओर से निर्धारित पंचिंग स्थान पर बीएसएल की ओर से लगाए गए बायोमेट्रिक डिवाइस के सामने चेहरा दिखाकर हाजिरी बनानी होगी. ठेका श्रमिकों को उपस्थिति ड्यूटी के आरंभ व दूसरा ड्यूटी के अंत में दर्ज करानी होगी. इसका रिकॉर्ड सिस्टम में उपलब्ध रहेगा. ऑनलाइन फॉर्म वी मॉड्यूल के माध्यम से वेज रजिस्टर (फॉर्म-बी) तैयार करने की वर्तमान प्रणाली अभी जारी रहेगी.

पीके बैसाखिया प्लांट के सीजीएम सर्विसेज के पद पर स्थानांतरित

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) प्रबंधन ने चीफ जनरल मैनेजर (मेंटेनेंस) पीके बैसाखिया को प्लांट के सीजीएम सर्विसेज के पद पर स्थानांतरित किया है. उनके स्थान पर सीआरएम 1 और 2 के सीजीएम शरद गुप्ता को मेटेनेंस विभाग का नया सीजीएम नियुक्त किया गया है. इससे संबंधित सर्कुलर सेल प्रबंधन ने गुरुवार को जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें