11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro news: कार्यस्थल पर सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, पहली बार संवेदकों के लिए स्टार रेटिंग : बीके तिवारी

Bokaro news: प्रभात खबर से बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने की खास बातचीत, कहा : सुरक्षित कार्य संस्कृति को बढ़ावा, तकनीकी डोमेन कौशल व सुरक्षा का प्रशिक्षण, अग्निशमन सेवा विंग के बेड़े में 10 नये वाटर सह फोम टेंडर, स्वचालित नंबर प्लेट पहचान उपकरण

सुनील तिवारी, बोकारो, कार्यस्थल पर सुरक्षा बीएसएल की सर्वोच्च प्राथमिकता है. कर्मियों के साथ ठेका मजदूरों की सुरक्षा फर्स्ट है. प्रबंधन कॉन्ट्रैक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट के तहत पहली बार संवेदकों के लिए स्टार रेटिंग की शुरुआत की गयी है और 27 संवेदकों के प्रथम दल को सर्टिफिकेट प्रदान किए गये हैं. कार्यस्थल पर सुरक्षित कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेफ्टी सर्किल की नयी पहल की गयी है. गत वर्ष कैपेबिलिटी एंड कॉम्पिटेंसी बिल्डिंग सेंटर (सीसीबीसी) की शुरुआत भी की गयी, जो संयंत्र परिसर में काम करने वाले या काम करने की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों को तकनीकी डोमेन कौशल व सुरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करेगी. अग्निशमन सेवा विंग के बेड़े में 10 नये वाटर सह फोम टेंडर भी शामिल किए गये हैं. ये बातें बीएसएल निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को ‘प्रभात खबर’ से बातचीत के दाैरान कही.

ठेका श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य व बेहतरी के लिए कई नयी पहल

श्री तिवारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत संयंत्र के अंदर विभिन्न स्थानों पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचान उपकरण लगाये गये हैं. इसके अलावा वर्चुअल रियलिटी (वीआर) आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से बेहतर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ायी जा रही है. ठेका श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और बेहतरी के लिए कई नयी पहल की गयी है. बोकारो जनरल अस्पताल में ठेका श्रमिकों का प्री-जॉइनिंग हेल्थ चेक-अप और तदुपरांत उन्हें आरएफआइडी आई कार्ड प्रदान करने की शुरुआत की गयी है. उधर, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत बीएसएल में ठेका श्रमिकों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था को नयी तकनीक का उपयोग कर अप-टू-डेट किया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है. बहुत जल्द योजना धरातल पर दिखने लगेगी.

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम लागू

श्री तिवारी ने कहा कि बीएसएल में विभिन्न संवेदकों के अधीन काम करने वाले ठेका श्रमिकों के लिए ग्रुप पर्सनल एक्सिडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए बीएसएल और बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट के बीच एग्रीमेंट कर लिया गया है. बीएसएल की यह पहल प्रत्येक ठेका श्रमिक के लिए 10 लाख रुपये के वार्षिक कवरेज के साथ समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी का मार्ग प्रशस्त करेगी. बोकारो स्टील प्लांट में एचआर कार्यों के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जा रहा है. इस परियोजना का उद्देश्य सभी मानव संसाधन प्रक्रियाओं को स्वचालित करना व सभी कर्मचारियों को किसी भी मानव संसाधन से संबंधित सेवाओं और कार्यों से संबंधित अत्याधुनिक उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करना है. मतलब, बीएसएल प्लांट के अंदर व बाहर सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें