25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: सेल के अधिकारियों को और अधिक मिलेगा अकादमिक अनुभव

Bokaro News: एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया हैदराबाद के साथ स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर

बोकारो, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) व एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया (एएससीआइ), हैदराबाद के बीच सोमवार को नई दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में अकादमिक सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया. यह सेल के नव-पदोन्नत अधिकारियों सहित दूसरे कार्मिकों के लिए अनुकूलित प्रबंधन विकास कार्यक्रमों के संचालन की सुविधा प्रदान करेगा. इस तरह के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ साझेदारी सेल की समग्र शिक्षा और विकास रणनीति का हिस्सा है, जिससे कंपनी के अधिकारियों को और अधिक अकादमिक अनुभव मिल सकेगा और उन्हें नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए तैयार किया जा सकेगा. इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह व एएससीआइ, हैदराबाद के निदेशक डॉ निर्मल्या बागची की उपस्थिति में किया गया.

अल-हबीब शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में कम्युनिटी लंच का आयोजन

बोकारो, सेक्टर छह स्थित अल-हबीब शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बीएड सत्र 2022-24 की ओर से सोमवार को कम्युनिटी लंच का आयोजन किया गया. इस दौरान संस्थान के सभी शिक्षक, शिक्षिका व प्रशिक्षु विद्यार्थी ने सबके साथ लंच किया. कार्यक्रम में संस्थान के सचिव डाॅ शादाब रईस खान उपस्थित थे. संचालन प्रो राधिका नूर व प्रो अभिलाषा कुमारी ने किया. बीएड के छात्र-छात्राओं में आमरीन, केएम ज्योति, जितेंद्र, राहुल, सोऐब ने विशेष योगदान दिया.

सेवानिवृत्त शिक्षिका को दी गयी विदाई

पेटरवार,

मध्य विद्यालय पेटरवार में साेमवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सेवानिवृत्ति पर शिक्षिका शिक्षिका नीलिमा बेक को विदाई दी गयी. बताया गया कि शिक्षिका 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हुईं थी. श्रीमति बेक ने वर्ष 2004 में मध्य विद्यालय पेटरवार में अपना योगदान दिया था. मौके पर विद्यालय प्रधान संजय कुमार महतो, गीता कुमारी, मुकेश कुमार, बेबी सरोज, सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र दसौंधी, जेठू राम महतो, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें