21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : कर्तव्य के लिए शहीद होनेवाले वीर जवानों को नमन : एसपी

BOKARO NEWS : सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन व जैप चार में मनाया गया पुलिस संस्मरण दिवस, शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

बोकारो, सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन व जैप चार में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया. एसपी मनोज स्वर्गीकयारी, जैप 4 समादेष्टा मुकेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी एके गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, मेजर प्रवण कुमार, मेजर जॉय प्रभाकर लकड़ा, सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर झारखंड में उग्रवादी घटनाओं में शहीद जांबाज पुलिस अधिकारी व कर्मियों को याद किया. एसपी श्री स्वर्गीयारी ने कहा कि हर शहीद पर देश को गर्व है. कर्तव्य व दायित्व निभाने वाले सभी वीर शहीदों को सलाम है. उनकी जांबाजी व दिलेरी से हम सभी को सीख व संकल्प लेने की जरूरत है. सुरक्षा व सेवा का जज्बा बुलंद करना है. हम सभी वीर शहीदों के ऋणी है. वीर शहीदों के कारण ही झारखंड में उग्रवादी गतिविधियों में पुलिसकर्मियों द्वारा अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त हो रही है. इस दौरान सेक्टर चार थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार, हरला थाना के इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, बालीडीह थाना के इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, सेक्टर थाना के 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, चास थाना के इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दूबे ने भी श्रद्धांजलि दी. इससे पूर्व जैप चार में शहीद स्मारक के पास परेड किया गया. पुलिस उपाधीक्षक राजवल्लभ पासवान ने वीर शहीदों का नाम सुनाया. शहीदों के आश्रितों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एसआइ अरुण कुमार सिंह, महेश पाल, सूर्यदेव सिंह, नंद लाल राम, अशोक शर्मा, अमित कुमार तिवारी, विष्णु उरांव, सुनील यादव, रौशन कुमार गौतम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें