BOKARO NEWS: बेटी की शादी के लिए निकाले पांच लाख रुपये ले उड़े उचक्के
BOKARO NEWS: जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ बाजार की घटना, बाइक की डिक्की तोड़ निकाले पैसे, पीड़ित उमेश साव ने की पुलिस से शिकायत
जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ बाजार में बुधवार को उचक्कों ने एक बाइक की डिक्की से पांच लाख रुपये उड़ा लिये. जैनामोड़ निवासी उमेश साव ने अपनी पुत्री की शादी के लिए पूर्वाह्न 11 बजे जैनामोड़ स्थित एसबीआइ की शाखा से पैसे की निकासी की थी. पैसे थैले में रख उसे बाइक की डिक्की में डाल दिया था. उमेश साव सब्जी खरीदने के बाद उसे डिक्की में रख कर जैनामोड़ दुर्गा मंदिर के पीछे अपनी बाइक खड़ी कर दी और जैनामोड़-फुसरो सड़क किनारे हो रहे नाली निर्माण कार्य को देखने चले गये. कुछ देर बाद लौटे तो बाइक की डिक्की टूटी मिली. देखा, तो पैसे वाला थैला गायब था, जिसमें पांच लाख रुपये रखे थे. सूचना पर जरीडीह पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि बैंक से ही कुछ लोग उनके पीछे लगे हुए थे. उमेश साव जैनामोड़ बाजार में ठेला पर गुपचुप बेचते हैं. फरवरी में उनकी पुत्री की शादी होनी है. बुधवार को शादी समारोह के लिए सामान की खरीदारी के लिए पैसे निकाले थे.
बाइक की डिक्की से निकाले नकद 55 हजार व 3.85 लाख के जेवर
चास, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कालापत्थर पानी टंकी स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार की रात आठ बजे उचक्कों ने सर्राफा व्यवसायी सुबल सिंह की बाइक की डिक्की तोड़कर 3.85 लाख के जेवर व 55 हजार नकद चोरी कर ली. चोरी की घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. चास थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधर पर जांच में जुट गयी है. कालापत्थर निवासी सुबल सिंह ने बताया कि वह बुधवार की रात अपनी दुकान बंद कर के पंप पर बाइक में तेल भरवाया. वह बाइक खड़ी कर शौचालय गये थे. इसी दौरान बाइक सवार दो चोर आये और बाइक की डिक्की तोड़कर जेवरात और नकद निकाल फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है