Bokaro News : सड़क किनारे बाउंड्रीविहीन विद्यालय, असुरक्षित हैं बच्चे
Bokaro News : हाल बोकारो के नव प्राथमिक विद्यालय सेक्टर-12 ए का, दो शिक्षिकाओं के भरोसे पांचवीं तक की क्लास, नामांकित 124 बच्चे हैं परेशान
धर्मनाथ कुमार, बोकारो, झारखंड राज्य बने दो दशक से ज्यादा हो गये हैं, पर आज भी बोकारो जिले के कई सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. कई विद्यालयों में बाउंड्री नहीं करायी गयी है. ऐसे में शिक्षा में सुधार के लिए सरकार की ओर से बेहतर शिक्षा के कई दावे भी किए जाते हैं. वादों और दावों के बीच हकीकत क्या है? इसकी बानगी देखने को मिलती है सेक्टर-12 ए मोड रिक्शा स्टैंड स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में. सड़क के किनारे होने के बावजूद विद्यालय में चहारदीवारी नहीं है. इससे अक्सर बच्चों के साथ सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यहां पर दो शिक्षिका के भरोसे चल रही एक से पांचवीं तक की क्लास. एक शिक्षिका छुट्टी पर जाती है, तो अकेले ही शिक्षिका विद्यालय को संभालती है. विद्यालय में 124 बच्चे नामांकित हैं.
विभागीय अधिकारियों को दी गयी जानकारी, नहीं हुई पहल
विद्यालय के पास एक छोटा सा मैदान है, जो सड़क से सटा है. टिफिन के वक्त इसी छोटे परिसर में बच्चे खेलते हैं. कई बार चहारदवारी ना होने के कारण खेलने के क्रम में बच्चे सड़क पर चले जाते है. ऐसे में शिक्षक स्वयं मैदान में खड़े होकर चौकसी करते है. बच्चे सुरक्षित अपने घर पहुंच जाते है, तो शिक्षक अपने को सौभाग्यशाली मानते है. यह चिंता उन्हें कई साल से सता रही है. शिक्षिका सुनीता ने बताया कि चहारदीवारी नहीं होने से काफी परेशानी होती है. इसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को मौखिक व लिखित जानकारी दी गयी है.चापाकल भी खराब
विद्यालय परिसर का चापाकल कई साल से खराब है. विभाग को सूचना के बाद भी विभाग अनसुनी कर रहा है. विद्यालय के आस-पास के लोगों के घर से पानी लाने के लिए विद्यार्थी विवश हैं. विद्यालय के शिक्षकों का भी यही हाल है. ऐसे में स्कूल के बच्चों को गर्मी में पानी के लिए काफी परेशानी होगी. जबकि इस स्कूल पर मतदान केंद्र भी बनाया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल परिसर का चापाकल भी लंबे समय से खराब स्थिति में है.दूर होंगी समस्याएं : बीइइओ
चास प्रखंड की बीइइओ प्रतिमा दास ने कहा कि विद्यालय का निरीक्षण कर सभी जानकारी ली जायेगी. प्राथमिकता के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा देनी है. विद्यालय की सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है