Bokaro News: बोकारो में बनेगा वरिष्ठ नागरिक उद्यान : शशि भूषण ओझा
Bokaro News: सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस, किया जायेगा पौधरोपण
बोकारो. विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मंगलवार को सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सेक्टर तीन ई स्थित पर्यावरण-मित्र आश्रम में मनाया गया. अध्यक्षता रघुवार प्रसाद ने की. संचालन संस्था के महासचिव नरेश पांडेय ने किया. मुख्य अतिथि पर्यावरणविद शशि भूषण ओझा मुकुल ने कहा कि सोसाइटी की ओर से बोकारो में एक वरिष्ठ नागरिक उद्यान का निर्माण किया जायेगा. इसमें बोकारो के सभी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एक-एक पौधा उनके नाम से लगाया जायेगा. मौके पर उमेश कुमार सिंह, द्वारिका नाथ तिवारी, लक्ष्मण शर्मा, उमेश मिश्र, उमेश शर्मा, बीरेंद्र मिश्र, विजय प्रसाद गुप्ता, अनिल साह, वैद्य गणेश साव, अरुण शर्मा, गौरी शंकर दुबे, ओपी शर्मा, जयशंकर ओझा आदि मौजूद थे. 0-कैराली
स्प्रिंगडेल स्कूल के छात्रों ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से की मुलाकात
बोकारो, बुजुर्ग दिवस के मौके पर मंगलवार को कैराली स्प्रिंगडेल स्कूल सेक्टर चार के कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने बोकारो के वृद्धाश्रम का भ्रमण किया. बच्चों ने बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. उन्हें भोजन कराया, उनसे बातचीत की और विभिन्न तरीकों से उनका मनोरंजन भी किया. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष एएफ मरियादास, उपाध्यक्ष वासुदेवन नंबूदरीपाड, सचिव शशिधरण करात, प्रधानाचार्या रूमा कुमारी व वर्ग शिक्षिका गीता प्रसाद मौजूद थे. आश्रम संस्था के अध्यक्ष अंजनी कुमार रूपक व सदस्य माया ने विद्यालय की इस पहल की सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है