Bokaro News: सिटी सेंटर का सीवर लाइन जाम, सड़क व कॉलोनी में बह रहा गंदा पानी

Bokaro News: नारकीय जीवन जी रहे हैं सिटी सेंटर-बी ब्लॉक के प्लॉटधारी और व्यवसायी, ओवरफ्लो कर ब्लॉक एरिया व बाजार में जगह-जगह फैल गया है सीवर का गंदा पानी

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 11:45 PM
an image

बोकारो, सिटी सेंटर सेक्टर चार का सीवर लाइन जाम हो गया है. इससे बाजार की सड़क व कॉलोनी में गंदा पानी बह रहा है. इस कारण सिटी सेंटर बी ब्लॉक के प्लॉटधारी व व्यवसायी इन दिनों नारकीय जीवन जी रहे हैं. बी ब्लॉक के प्लॉट नंबर बी-26, बी-25, बी-24, बी-23 आदि का मैनहोल जाम है. सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो कर ब्लॉक एरिया व बाजार में जगह-जगह फैल गया है. यहां उल्लेखनीय है कि सिटी सेंटर सेक्टर चार को बोकारो का दिल कहते हैं.

बाजार पहुंचने वाले ग्राहक भी हो रहे हैं परेशान

सिटी सेंटर-बी ब्लॉक के प्लॉटधारी व व्यवसायियों ने शनिवार को प्रभात खबर को बताया कि सीवर लाइन का मैनहोल लगभग एक सप्ताह से जाम है. उधर, बाजार पहुंचने वाले ग्राहक भी परेशान है. बाजार के बी ब्लॉक का पूरा सीवरेज सिस्टम चॉक कर गया है.

सीवरेज पर अवैध निर्माण, नालियों का अस्तित्व समाप्त

सीवरेज पर अवैध निर्माण कर लिया गया है. होटल व रेस्तरां संचालकों ने सीवरेज पर अवैध निर्माण कर किचन बना लिया है. अवैध निर्माण के कारण सभी नाली का अस्तित्व समाप्त हो गया है. चैंबर से छेड़छाड़ कर हाइट बिना अनुमति के अपनी सुविधा के अनुसार बढ़ा दी गयी है. होटल व रेस्तरां संचालक सारा कचरा सीवर में डाल देते हैं, जिससे सीवर जाम हो जाता है. सिटी सेंटर के कई स्थानों पर नालियां जाम हो चुकी है. कई जगह पर नाली का अस्तित्व हीं खतरे में है.

बीएसएल की अपील : नहीं करें अवैध निर्माण

बीएसएल जन-स्वास्थ्य अनुभाग ने अपील की है कि सीवर सिस्टम (सर्विस लाइन) पर किसी प्रकार का अतिरिक्त निर्माण या बाउंड्री वॉल न बनायें. मैनहोल व आइसी चैंबर पर अतिरिक्त निर्माण ना करें. मैनहोल व आइसी चेंबर को तोड़कर अतिरिक्त पाइप लाइन नहीं लगायें लगायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version