21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro news: चिकित्सक, परिवार और मित्रों के साथ अपनी समस्याओं को करें साझा : डॉ. करुणामय

Bokaro news: बीजीएच में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता अभियान का आयोजन

बोकारो, विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बोकारो के सहयोग से मंगलवार को बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) के मनोचिकित्सा विभाग में मंगलवार को बीजीएच के प्रभारी डॉ विभूति भूषण करुणामय के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. डॉ करुणामय ने चिकित्सक, परिवार और मित्रों के साथ अपनी समस्याओं को साझा करने की जरूरत पर बल दिया. उद्घाटन सत्र में डॉ. आनंद कुमार, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. अनिंदा मंडल, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, वरीय चिकित्सक मनोचिकित्सक डॉ. टी. सुधीर व डॉ. प्रभात कुमार, पैरामेडिकल स्टाफ व नर्सिंग छात्रा उपस्थित थे. बीजीएच के मनोचिकित्सा विभाग के अध्यक्ष डॉ. अशोक दास ने आत्महत्या से संबंधित पहलुओं पर प्रकाश डाला. डॉ. आनंद कुमार ने आत्महत्या की रोकथाम के विषय में चर्चा की. डॉ. अनिंदा मंडल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम लोगों को अपनी समस्याओं को दूसरों से साझा करने का संदेश देने का प्रयास है. डॉ. प्रभात कुमार व डॉ. गौरव विशाल-महासचिव, आईएमए-बोकारो ने आत्महत्या विषय के प्रति जागरूकता के महत्व व आवश्यकता पर प्रकाश डाला. डॉ. वर्षा घाणेकर-एसीएमओ, बीजीएच ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. बता दें कि विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर इस वर्ष का थीम ‘चेंज द नैरेटिव’ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें