21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: ओलिंपियाड मैथेमेटिक्स में डीपीएस बोकारो के श्लोक बने स्टेट टॉपर

BOKARO NEWS: इंडियन ओलिंपियाड क्वालीफायर इन मैथेमेटिक्स में 15 विद्यार्थियों ने मारी बाजी, आरुष को राज्य में दूसरा स्थान

बोकारो, गणितीय परीक्षा इंडियन ओलिंपियाड क्वालीफायर इन मैथेमेटिक्स (आइओक्यूएम) में लगातार दूसरे वर्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो का राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. बुधवार को परीक्षा का परिणाम जारी किया गया. परीक्षा की कैटेगरी ए (कक्षा 8-11) में नौवीं कक्षा के विद्यार्थी श्लोक आनंद ने सर्वाधिक 59 अंक हासिल कर स्टेट टॉपर बने. वहीं, कैटेगरी बी (कक्षा- 12) में आरुष बनर्जी ने 54 अंक प्राप्त कर सूबे में दूसरा स्थान प्राप्त किया और जिले में अव्वल रही. विगत वर्ष भी डीपीएस के आरुष बनर्जी स्टेट टॉपर बने थे. लगातार दूसरे वर्ष विद्यालय के छात्र-छात्राओं के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उल्लेखनीय है कि आइओक्यूएम भारत में गणितीय ओलिंपियाड कार्यक्रम का पहला चरण है. डीपीएस बोकारो के कुल 15 छात्र-छात्राओं ने आइओक्यूएम में शानदार सफलता पायी है. विद्यालय में कैटेगरी ए में कक्षा नौ के छात्र श्लोक आनंद 59, शिवम ओझा 51 व कक्षा 11 के अनुज 44 अंक लाकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. इसके बाद क्रमशः कक्षा 11 के आयुष राज (42), कुमार अनमोल (41), कक्षा 10 के आरुष रंजन (41), आयुष लच्छीरामका (40), शीर्ष क्रेजिया (33), कक्षा नौ के सुधांशु कुमार (32), 11वीं कक्षा से मालविन परीरा (29) तथा 10वीं के जय सात्विक मेदिरेड्डी (27) ने सफलता प्राप्त की. इसी प्रकार, कैटेगरी बी में 12वीं कक्षा के छात्र आरुष बनर्जी 54 अंक लाकर पहले, नितिन कुमार सिंह 41 अंक के साथ दूसरे व आदित्य राज चौहान 35 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे. जबकि, बालिकाओं की कैटेगरी में कक्षा 10 की छात्रा आयुषी सिंह ने 26 अंक के साथ सफलता पाई.

बोले छात्र व प्राचार्य

16 बोक 07 – श्लोक आनंद

सोशल मीडिया से परहेज है. पढ़ाई पर फोकस करने के लिए दूरी बनायी है. ख्वाहिश कंप्यूटर इंजीनियर बनने की है. रोजाना लगभग चार घंटे अलग से पढ़ाई की. बेसिक व निर्धारित टॉपिक पर फोकस करें, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी.

श्लोक आनंद

16 बोक 08 – आरुष बनर्जीविद्यालय-अवधि को मिलाकर रोजाना लगभग 10 घंटे पढ़ाई की. इसी परीक्षा में पिछले साल स्टेट टॉपर आया था. विद्यालय में स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण, प्राचार्य का मार्गदर्शन व शिक्षकों का सहयोग मिला. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है.

आरुष बनर्जी

श्लोक आनंद व आरुष बनर्जी की उपलब्धि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है. यह डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों की शैक्षणिक कुशलता, उनकी कड़ी मेहनत व हमारे शिक्षकों के समर्पण का प्रत्यक्ष प्रमाण है. सफल विद्यार्थियों को बधाई.

डॉ एएस गंगवार

, प्राचार्य, डीपीएस बोकारो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें