बोकारो, प्रोडक्शन रिलेटेड पे के लिए बीएसएल कर्मियों ने मंगलवार को एसएमएस-01 में प्रदर्शन किया. बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) बोकारो के नेतृत्व में छठे दिन एसएमएस-01 में कार्यरत कर्मचारी सीजीएम कार्यालय के समक्ष एकत्र हुए. प्रोडक्शन रिलेटेड पे के लिए प्रदर्शन किया. बीएकेएस अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि सेल प्रबंधन की ओर से एकतरफा से लागू एएसपीएलआइएस फॉर्मूला को रद्द करने की मांग बीएसएल कर्मी विगत दो वर्षों से कर रहे हैं. 2022 में 40,500 रुपये बोनस देने के बाद पिछले वर्ष एकतरफा मात्र 23000 रुपया बोनस राशि भेजने के कारण कर्मी आक्रोशित है. श्री हरिओम ने कहा कि एक तरफ घटते मैनपावर के बावजूद प्रोडक्शन डेढ़ गुणा हो गया. सेल का कुल व्यापार में 60 प्रतिशत तक वृद्धि हुआ है. लेबर प्रोडक्टिविटी प्रत्येक साल रिकॉर्ड रूप से बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ कर्मचारियों के प्रत्येक सुविधा में कटौती किया जा रहा है. ऐसा नहीं चलेगा. उपमहासचिव आशुतोष ने कहा कि पिछले छह सालों में 79000 करोड़ रुपये का एबिटा लाभ कमाने वाले कर्मी इस बार प्रोडक्शन रिलेटेड पे ले कर रहेंगे. महासचिव दिलीप ने कहा : कागज पर ग्रेट प्लेस टू वर्क की उपाधि दिखाने से कर्मियों का कुछ भला नही हो रहा है. कर्मियों को उनको वाजिब हक चाहिये.
बीएसएल : सतर्कता विभाग ने किया कार्यक्रम का आयोजन
बोकारो, आगामी सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के अभियान के तहत बीएसएल के अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) कांफ्रेंस हॉल में सतर्कता विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा ने किया. मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) सह एसीवीओ ज्ञानेश झा के साथ परियोजना अनुभाग के मुख्य महा प्रबन्धक व लगभग 50 अधिशासी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे. विभिन्न केस अध्ययन के माध्यम से कॉमन प्रिवेंटिव विजिलेंस के बारे में सतर्कता विभाग द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. कार्यक्रम में वार्षिक एआइपीआर रिपोर्ट जमा करने के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. संचालन सतर्कता विभाग के सहायक महाप्रबंधक अंजनी कुमार सिंह व वरीय प्रबंधक चंद्र कमल सिंह ने किया. मुख्य महा प्रबंधक (परियोजनाएं) प्रत्युष शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है