Bokaro News : बीएसएल के एसएमएस-II एंड सीसीएस विभाग ने जनवरी में 337500 टन क्रूड स्टील का उत्पादन कर बनाया रिकॉर्ड
Bokaro News : सेल में क्रूड स्टील के मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित, इसके पूर्व भिलाई इस्पात संयंत्र ने 337184 टन किया था मासिक उत्पादन
बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस-II एंड सीसीएस विभाग ने वर्ष 2025 के जनवरी माह में 337500 टन क्रूड स्टील का उत्पादन करके पूरे सेल में क्रूड स्टील के मासिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है. इसके पूर्व सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र ने 337184 टन का रिकॉर्ड मासिक उत्पादन किया था. बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में जनवरी में चार फर्नेस परिचालन से अब तक का सर्वश्रेठ 468010 टन हॉट मेटल का उत्पादन का नया मासिक रिकॉर्ड बना है. पिछला सर्वश्रेष्ठ मासिक हॉट मेटल उत्पादन का रिकॉर्ड मार्च 2024 में 437837 टन हॉट मेटल का उत्पादन चार फर्नेस के ऑपरेशन था.
ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01, 02 और 05 सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन
जनवरी में ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01, 02 और 05 से अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक 109989, 141824, 109923 टन हॉट मेटल का उत्पादन करने के साथ ब्लास्ट फर्नेस विभाग में जनवरी 2025 माह में अब तक का सर्वश्रेठ 468010 टन हॉट मेटल का उत्पादन का नया मासिक रिकॉर्ड बना है.
कर्मियों को दी बधाई
कार्यकारी निदेशक प्रभारी सीआर महापात्रा के साथ बोकारो स्टील के शीर्ष प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-II एंड सीसीएस) अरविंद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) शौविक रॉय व उनकी समस्त टीम, सभी सहयोगी विभागों व संविदा कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है. कर्मियों को मिठाई खिलायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है