Bokaro News :कोई छोटे बच्चे को लेकर, तो कोई व्हील चेयर पर आया
Bokaro News : मतदान अधिकारी-कर्मी अपने साज-ओ-सामान के साथ पहुंचे डिस्पैच सेंटर, चुनावी ड्यूटी से नाम हटवाने के लिए अधिकारियों से लगायी गुहार
धर्मनाथ कुमार, बोकारो, बोकारो विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान अधिकारी-कर्मी मंगलवार को पूरी तरह से तैयार होकर अपने साज-ओ-सामान के साथ सेक्टर आठ स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाइ स्कूल में बनाये गये डिस्पैच सेंटर पहुंचे. इसमें कोई छोटे बच्चे को गोद में लिये था, तो कोई व्हील चेयर पर आया था. किसी के हाथ में बैग था, तो किसी के हाथ में सूटकेस था. मतदान कराने को लेकर जहां डयूटी में लगे कर्मचारियों में उत्साह दिखा. वहीं चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए अलग-अलग कारणों का हवाला देकर कार्मिक संबंधित अधिकारियों के पास पहुंचे. जहां पर महिला बच्चे को गोद में लेकर विधानसभा चुनाव की ड्यूटी से अपना नाम कटवाने की गुहार लगायी. महिला का तर्क था कि मेरा बच्चा अभी छोटा है. मेरे बिना रह नहीं पायेगा. ऐसे में कृपया मेरी ड्यूटी काट दी जाय. हालांकि उन्हें चुनाव ड्यूटी में बच्चा लेकर जाने की अनुमति दे दी गयी. वहीं व्हील चेयर पर पहुंचे कर्मी ने बताया कि दुर्घटना में चोट लग गयी है. इस कारण चलने में असमर्थ हूं. फिर संबंधित अधिकारी को मेडिकल रिपोर्ट दिखाने पर चुनाव ड्यूटी से नाम हटाया गया. वहीं, एक वृद्ध कर्मी भी दूसरे व्यक्ति के साथ व डंडा के सहारा लेकर डिस्पैच सेंटर पहुंचे. हालांकि वृद्ध व्यक्ति को चुनाव ड्यूटी के लिए रिजर्व में रखा गया.
कर्मी एक-दूसरे से मिलाते रहे प्रपत्र
बेरमो, चंदनकियारी, गोमिया, बोकारो के बने मतदान सामग्री वितरण केंद्र के पंडाल में कुर्सी पर बैठकर चुनाव से जुड़े कागजात भरते समय मतदान कर्मी एक-दूसरे को अपना फाॅर्म दिखा रहे थे. साथ ही ये भी पूछ रहे थे कि मैंने अपना फार्म ढंग से तो भर लिया है. कही कोई गड़बड़ी तो नहीं है या कोई कॉलम छूट तो नहीं रहा है. एक-दूसरे से देर तक अपने प्रपत्र मिलवाते रहे.
खाने-पीने के लगी हुई थी दर्जनों अस्थायी दुकानें
बतातें चलें कि जिले के चार विधानसभा सीटों पर कार्मिक चुनाव करायेंगे. इसको लेकर डिस्पैच सेंटर में मतदान कर्मियों की भीड़ जुटी थी. ऐसे डिस्पैच सेंटर के बाहर खाने-पीने सहित अन्य चीजों के दर्जनों से अधिक अस्थायी दुकानें खुल गयी थी. जहां पर कर्मी दुकान पर पहुंचकर नाश्ता कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है