कसमार, कसमार प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को भूमि अधिग्रहण व मुआवजे संबंधी मामलों के निष्पादन के लिए विशेष शिविर का आयोजन हुआ. इस दौरान बोकारो के अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा एवं कसमार के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार की उपस्थिति में भारतमाला सड़क निर्माण परियोजना फेज टू एवं बरलंगा-कसमार सड़क निर्माण कार्य के रैयतों के मुआवजे एवं भूमि अधिग्रहण संबंधी 56 मामलों की सुनवाई की गयी.
इस दौरान अपर समाहर्ता ने सड़क निर्माण परियोजनाओं को लेकर चल रहे कार्यों की प्रगति की क्रमवार जानकारी ली. बचे हुए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. भारत माला परियोजना के फेज वन व फेज टू तथा बरलांगा-कसमार पथ के लिए भूमि अधिग्रहण के एवज में भुगतान की प्रक्रिया को तेज करने को लेकर रैयतों की सुनवाई की गयी. अपर समाहर्ता ने कहा कि मुआवजा भुगतान समय पर नहीं होने के कारण परियोजनाएं बाधित हो रही है. इसलिए इस दिशा में गंभीरता पूर्वक काम करने की जरूरत है. उन्होंने रैयतों से भी आग्रह किया कि वे आपसी विवादों को सुलझा कर जरूरी कागजात विभाग को उपलब्ध कराएं, ताकि मुआवजा भुगतान समय पर किया जा सके. मौके पर विभिन्न परियोजनाओं के संवेदक के प्रतिनिधि, गंगा कंस्ट्रक्शन के नरेंद्र कुमार पांडेय, विकास कुमार, अमीन शरत कुमार आदि मौजूद थे.सीएस ने अनुमंडल व पीएचसी चास का किया निरीक्षण
बोकारो, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद एंड टीम ने मंगलवार को चास अनुमंडल अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चास का औचक निरीक्षण किया. डॉ प्रसाद ने कहा कि चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी समय पर अस्पताल आये. मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखें. किसी भी हाल में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सीएस ने चास अनुमंडल अस्पताल में प्रसव कक्ष, कुपोषण उपचार केंद्र, मरीज दाखिल कक्ष, ओपीडी सहित अन्य का निरीक्षण किया. चास पीएचसी में भी सभी कमरों का निरीक्षण किया. उपस्थिति पंजिका भी देखा. मौके पर डीपीएम दीपक कुमार, बडा बाबू दिलीप कुमार सहित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है