14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : पेटरवार में मुआवजा भुगतान को लेकर लगा विशेष कैंप

Bokaro News : बोले अपर समाहर्ता : जिस भूखंड पर आपसी विवाद चल रहा है, वैसे मामले को आपसी सुलहनामा बना लें रैयत ताकि बनाया जा सके एलपीसी

पेटरवार, पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शनिवार को जिला अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में विशेष कैंप का आयोजन किया गया. आयोजन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत भारत माला परियोजना फेज वन के तहत जिले के जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के बांधडीह से रांची के सिकिदिरी तक बनने वाले फोर लेन सड़क और फेज टू के तहत वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे सिक्स लेन सड़क निर्माण में पंचाटियों को मुआवजा राशि के भुगतान को लेकर किया गया. कई मामलों का निष्पादन किया गया.

अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने कई रैयतों का एलपीसी बनाने का आदेश अंचल अधिकारी अशोक राम को दिया. अपर समाहर्ता ने रैयतों से कहा कि जिस भूखंड पर आपसी विवाद चल रहा है, वैसे मामले को आपसी सुलहनामा बना लें ताकि एलपीसी बनाया जा सके. अगर आपसी सुलहनामा नहीं बन पाती है तो मामला कोर्ट में हस्तांतरित कर दिया जाएगा. विशेष कोर्ट कैंप में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, अंचल अधिकारी अशोक राम, अंचल निरीक्षक, अंचल अमीन सहित काफी संख्या में रैयत उपस्थित थे.

तीन दुकानों से नगदी समेत दो लाख की संपत्ति चोरी

पेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया अंसारी मोड़ के पास एनएच 23 मुख्य सड़क पर स्थित तीन दुकानों का ताला व एस्बेस्टस शीट तोड़कर नगदी सहित करीब दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गयी. यह घटना शुक्रवार की रात्रि की है. दुकानदारों ने शनिवार को पेटरवार पुलिस को अलग-अलग आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. जिन दुकानों में चोरी हुई उनमें सय्यूम अंसारी का सय्यूम कैफे, अमानुल्लाह अंसारी की इलेक्ट्राॅनिक दुकान और रवि मुंडा का होटल शामिल है जबकि एक किराना दुकान में चोरी करने का प्रयास किया गया था. शनिवार की सुबह में जब दुकानदार अपनी-अपनी दुकान खोलने आये तो चोरी की जानकारी हुई. आरोपी सय्यूम कैफे नामक दुकान की एस्बेस्टस सीट तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किये व कैश काउंटर में रखे 28 हजार 500 रुपये नकद और 45 हजार रुपये मूल्य की संपति चोरी कर ली. इसी मार्केट में अमानुल्लाह अंसारी की दुकान का ताला तोड़कर नकद नौ हजार रुपये सहित 70 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. वहीं इसी मार्केट से सटे रवि मुंडा के होटल में लगे दरवाजे का ताला तोड़कर तीन हजार रुपये नकद, सात पीस मुर्गा और एक नयी साइकिल की चोरी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें