Bokaro News : तनाव दूर करने में खेलकूद मददगार : डीआइजी
Bokaro News : गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच बी में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन, बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
बोकारो, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच बी के महाराणा रणजीत सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार झा आइपीएस, डीआइजी बोकारो रेंज, विशिष्ट अतिथि सुधीर जीएम ( एचएसएम ) सेल, एसपी सिंह सचिव जीजीइएस, कमेटी के सदस्य, प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने किया. डीआइजी श्री झा ने कहा कि खेल व गतिविधियां शारीरिक जीवन के तनाव को दूर करने में मदद करती है. जीजीइएस अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा कि खेलने की स्वाभाविक प्रवृत्ति छात्रों को अनुशासित दिशा प्रदान करती है. सचिव एसपी सिंह ने कहा कि खेल किसी भी देश के उज्ज्वल और सुदृढ़ भविष्य की नींव है. प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. खेल जीवन का आधार है. इससे पहले समारोह की शुरुआत विद्यालय प्रार्थना गीत व अतिथियों का स्वागत किया गया. मार्च पास्ट के बाद विद्यार्थियों ने सामूहिक योग प्रदर्शन किया गया. वहीं, बालक-बालिकाओं ने विभिन्न प्रतियोगिता रैबिट रेस, स्पून एंड मार्बल रेस, मटका रेस, कैसल मेकिंग रेस में दर्शकों को रोमांचित किया. डीआइजी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. समारोह में ये हुए शामिल मौके पर जीजीपीएस चास के प्राचार्य अभिषेक कुमार, जीजीपीएस धनबाद प्राचार्य प्रभारी एसके ठाकुर, डीपीएस बोकारो के प्राचार्य अवनींद्र सिंह गंगवार, डीएवी सेक्टर चार के प्राचार्य एसएस कर, केंद्रीय विद्यालय नंबर-01 के प्राचार्य मनोज कुमार, वरीय वर्ग के उपप्राचार्य सीपी सिंह, माध्यमिक वर्ग की उपप्राचार्या सुमन नांगिया, प्राथमिक वर्ग की प्रभारी देवंती, कुमारी सुधा सहित सभी वर्ग के शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है